Ads (728x90)

भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी से लेकर गोविंद नायर तक अर्थात यूं कह सकते हैं की दिल्ली से गली तक के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की तस्वीर को अपने आप में समेट कर मुंबई के उपनगर चेंबूर नाका में लगाया यह पोस्टर , हम सब एक हैं का नारा देने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व एकनाथ गायकवाड़ को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं को एकता का पाठ पढ़ा रहा है । पोस्टर के ठीक बांए हाथ की तरफ आसमान में लहराता हुआ कांग्रेस का चुनाव  चिन्ह , हाथ का पंजा , वाला झंडा चेंबूर के सभी कांग्रेसियों को , हम सब एक हैं , का संदेश देते हुए मानो कह रहा हो कि , आगामी 2022 में मुंबई मनपा का किला जितने के लिए हमारी क्षत्र छाया में आ जाओ । 

मैं कोई , येरा गेरा नाथू खैरा , नहीं हूं । मुझे विश्व   की सबसे ताकतवर महिला इंदिरा जी ने बनाया है । मैं ही तो कांग्रेस की पहचान हूं ।

फोटो--कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger