विधायक मोना ने कहा कि जनता के सहयोग से बुनियादी सुविधाओं के साथ होगी सभी के मान सम्मान की रक्षा
भैंसना में आयोजित विशाल विकास सभा में उमड़ी भीड़ ने विकास मे सहयोग का दिलाया भरोसा
लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर विकासखण्ड के भैंसना-हनुमानगढ़ी में रविवार को विशाल विकास सभा का आयोजन किया गया। विकास सभा मे उमड़ी हजारों भीड़ को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य व यूपी आउटरीच एण्ड कोआर्डिनेशन कमेटी के प्रभारी प्रमोद तिवारी ने कहा कि यहां समर्पित सड़क मार्ग ही नहीं बल्कि विकास की नई गंगा की कहानी की एक नई इबारत लिखेगा। यह जनपद की पहली ऐसी सड़क है जिसमें मुआवजा दिये जाने का भी प्रावधान है।
श्री तिवारी ने क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इनके प्रयास से ही यह संभव हो सका है। श्री तिवारी ने कहा कि मेरा दूसरा वायदा है कि नहर की पटरी भवानीगढ़ से शाहबरी कटेहटी होते हुए गौरीगंज हाईवे को पार करके रामपुरखास के हनुमानगढ़ी तक लाया जाएगा। सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि रामपुरखास की सीमा सड़क से ही पहचानी जाती है, इसे और मजबूती से जमीन पर उतारा जाएगा। श्री तिवारी ने कहा कि भैंसना बिजली पावर हाउस का उदघाटन करने के साथ ही वह चालू हो गया है जिससे गरीबों के घर घर बिजली पहुंचाई जाएगी। उन्होनें कहा कि बडे बडे गांवो को पेयजल टंकियो के माध्यम से लोगों को स्वच्छ पेयजल दिलाने का प्रयास किया जाएगा। पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि जल्द ही लखहरा में बनकर तैयार हुई एक सौ बत्तीस केवीए पावर हाउस को भी चालू कर जनता के लिए समर्पित किया जाएगा। उसके बाद दो सौ बीस केवीए के पावर हाउस को भी चालू कराकर जिले की सबसे बड़े पावर हाउस की पहचान दिलाई जाएगी। श्री तिवारी ने कहा कि हम और विधायक मोना क्षेत्र के विकास मे लगे हुए है और कुछ लोग क्षेत्र में जहरीली शराब बंटवाने का कार्य कर रहे है। श्री तिवारी ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के दौरान एक सांसद ने कई बार मीटिंग की वहीं पर जहरीली शराब वितरित की गई जिससे आठ निर्दोष लोगों की दुखद मौत हो गयी। प्रमोद तिवारी ने किसानों की फसलों पर मवेशियों का ताण्डव व सैतालिस साल में सर्वाधिक बेरोजगारी का रिकार्ड बनने का पूरा श्रेय भाजपा की सरकार को दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक व सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि क्षेत्र का चतुर्दिक विकास की उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है इसके लिए वह अथक प्रयास जारी रखेगी। मोना ने कहा कि क्षेत्रीय जनता के सहयोग से ही विकास कार्यो को संचालित कराने में सफलता मिल सकी है। उन्होनें कहा कि जनता के सहयोग व प्यार मिलता रहा तो वह रामपुरखास को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाकर प्रदेश का मॉडल क्षेत्र बनायेगीं। विकास सभा का संचालन अरविंद मिश्र व मुन्ना शुक्ल ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला प्रभारी सचिन नायक, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, ब्लाक प्रमुख ददन सिंह, जीतलाल, मो. बान, कैलाशपति मिश्र, प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय, गुडडू सिंह, अंशुमान तिवारी, संतोष सिंह, दृगपाल यादव, रामकृपाल पासी, राजू मिश्र, डा. अमिताभ शुक्ल, प्रदीप मिश्र, बृजकिशोर तिवारी, बृजेश मिश्र आदि मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook