भोजपुरी अभिनेता गायक धर्मेन्द्र खरवार का स्वर चैत्र नवरात्रि पर्व पर पूरे देश विदेश में शेरावाली माता के भक्तों के कानों में गूंज रहा है । निर्माता निर्देशक गीतकार संगीतकार कपिलदेव खरवार ने मुंबई में एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि , टी सीरीज ने जिस देवी मां थावे वाली की कहानी को रिलीज किया है उसकी कहानी बहुत रोचक है । आडियो में धर्मेंद्र की मधुर आवाज की काफी प्रशंसा हो रही है ।
आज नवरात्रि के पहले दिन हमने दुर्गा माता शेरावाली देवी की पूजा पूरे परिवार के साथ मिलकर किया है । मेरी पत्नी सुभाषपति देवी , बहू अंजू देवी , पोता मास्टर गीत ने धर्मेंद्र की सफलता के लिए देवी से बिनती किया है ।
प्रस्तुति --कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook