Ads (728x90)

मुंबई कांग्रेस के कार्यकारिणी सदस्य और चेंबूर तालुका कांग्रेस कमिटी स्लम सेल अध्यक्ष निलेश श्याम नानचे ने मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ के आकस्मिक निधन पर चेंबूर नाका कांग्रेस जनसंपर्क कार्यालय में 3 दिवसीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया है ।

मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविद नायर , मुनाफ हकीम दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी स्लम सेल अध्यक्ष दीपक वाघ और निलेश नानचे ने स्व एकनाथ गायकवाड़ की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और मोमबत्ती जलाकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

इस मौके पर राजीव त्रिपाठी , सूरज शाह ,जय सिंह , मनोज शुक्ला , मुराद मस्तान , अल्ताफ पटेल ने भी एकनाथ गायकवाड़ की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया । वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार ने अपनी मधुर आवाज में एक गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को समझाया की भले ही मौत ने एकनाथ गायकवाड़ की हस्ती मिटा दिया है लेकिन उनकी याद हमेशा के लिए हमारे दिलों में अमर है ।

फोटो --कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger