भिवंडी।एम हुसेन। भिवंडी शहर के पदमानगर क्षेत्र स्थित दत्त मंदिर के पास पूजा के लिए फूल तोड़ रही एक वृद्ध महिला को बिजली का करंट लगने के कारण मृत्यु होने की घटना घटित हुई है।शहर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध भादंवि के कलम 304(अ),336 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पदमानगर परिसर में रहने वाली काशवा उर्फ मालवा नारायण गुरटीयाल (90) जयसुख शेठ के पावरलूम कारखाने के पास मोगरा के पेड़ से पूजा के लिए फूल तोड़ रही थी।इस पेड़ के समीप ही टोरेंट पावर कंपनी का बिजली सप्लाई करने वाला फीडर पिलर है। इसी पिलर से अज्ञात व्यक्ति ने अवैध रूप से बिजली कनेक्शन कर बिजली की चोरी कर आपूर्ति कर रहा था,जिसके खुले तार की चपेट में आकर वृद्ध महिला को बिजली का करंट लग गया ,जिसके कारण उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है।शहर पुलिस ने श्रीनिवास प्रभाकर गोरटीयाल के शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक पवार कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook