आगामी चैत्र रामनवमी नवरात्रि के धार्मिक पर्व के शुभ अवसर पर भोजपुरी अभिनेता / गायक धर्मेन्द्र खरवार का गाया हिंदी भक्ति गीत , शेरा वाली मां तेरी जय जयकार , का वीडियो एल्बम विश्व की नंबर 1 संगीत कंपनी टी सीरीज प्रसारित करेगा ।
निर्माता / निर्देशक / संगीतकार / गीतकार कपिलदेव खरवार ने प्रेस को भेजे अपने एक बयान में कहा है कि , बिहार के गोपाल गंज जिला की सुप्रसिद्ध देवी मां थावे वाली से सम्बंधित प्राचीन कथा के आधार पर हमने एक सुंदर गीत देवी भक्तों के लिए लिखा है । कैमरामैन अजय सिंह ने दर्शनीय वीडियो बनाया है । सुधांशु झा ने इसका डी आई और एडिटिंग किया है ।
आशा है सभी देवी भक्तों को धर्मेंद्र खरवार का लाजवाब अभिनय और उनकी आवाज़ की मिठास जरूर पसंद आएगी ।
फोटो कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook