Ads (728x90)


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख

महाराष्ट्र राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चेंबूर तालुका कांग्रेस कमेटी स्लम सेल अध्यक्ष निलेश श्याम नानचे ने सिंधी केंप नवजीवन सोसायटी के सामने झोपड़पट्टी स्लम में रहने वाले हजारों लोगों को निरोग रहने के लिए एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया ।


मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया । निलेश नानचे ने उन्हें गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया । श्री गायकवाड़ ने अपने भाषण में कहा कि , हर आदमी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना पड़ेगा चुकी आज पूरा देश कोरोना की चपेट में आ गया है । नानचे ने स्लम  में रहने वाले लोगों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है । इसका फायदा गरीबों को मिलेगा । मोदी के राज में गरीबों को परेशानी हो रही है । उनको अपना परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है । ऐसे में अपनी बिमारी का इलाज के लिए रुपए कहां से लायेगें ।

इस आयोजन के लिए नानचे का अभिन्दन करना चाहता हूं । समाज के हित के लिए जब भी कोई आयोजन होगा मैं जरूर आऊंगा । यह शिविर गरीबों के फायदा के लिए लगाया गया है । इसलिए आया हूं और इसके आगे भी आता रहूंगा ।

मुंबई कांग्रेस कोषाध्यक्ष संदीप शुक्ला , मुंबई कांग्रेस प्रवक्ता सुरेशचंद्र राजहंस , दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव शंकर खडतरे , मुंबई कांग्रेस सचिव तथा ट्रेड एंड कामर्स सेल मुंबई अध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी , ईशान्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी महिला अध्यक्षा रीना पाटिल , स्वयं रोजगार सेल जिला अध्यक्ष सुभाष पिसाल मुंबई कांग्रेस साउथ तमिल सेल कार्याध्यक्ष सेल्वाराज स्वामी , विजय कांबले , नवीन कुमार सिलवंते , आजम लब्बई , ठाकुर विजय सिंह , राजीव त्रिपाठी धा ता मिश्रा , मनोज शुक्ला , भागवत जाधव , ज्योती भट्ट के अलावा चेंबूर तालुका स्लम सेल के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

शिविर के समापन पर निलेश नानचे ने आयुर वेल लाईफ केयर का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया । देर शाम तक स्थानिक सैकड़ों लोगों ने इस मुफ्त शिविर का लाभ लिया ।

फोटो  कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger