भोजपुरी अभिनेता / गायक धर्मेन्द्र खरवार अब अपना पहला हिंदी विडियो एल्बम , शेरा वाली माता तेरी जय जयकार , से बहुत जल्द एक भक्ति चैनल पर गीत और संगीत की दुनिया में पहला कदम रखने जा रहे हैं ।
इसके निर्माता / निर्देशक / गीतकार कपिलदेव खरवार ने प्रेस को भेजे अपने एक बयान में बताया है कि , गोपालगंज [ बिहार ] जिला के सुप्रसिद्ध थावे वाली देवी के भक्त रहसू भगत की देवी भक्ति की परीक्षा आज से सैकड़ों साल पहले वहां के राजा मनन ने लिया था । हमने शब्दों के माध्यम से उसी घटना को एक भक्ति गीत में तब्दील कर दिया है । धर्मेन्द्र खरवार ने उस गीत को अपनी मधुर आवाज़ देकर सुनने के और कैमेरा मैन अजय सिंह ने फोटोग्राफी से नृत्यकार स्वप्निल पटोले ने नृत्य से देवी भक्तों के लिए एल्बम देखने के लायक बना दिया है ।
संगीतकार प्रवीर सरकार ने गीत को संगीत में ढालकर इसको बार बार सुनने के लायक बना दिया है । धर्मेन्द्र खरवार की आवाज़ सुनने और उनका अभिनय टीवी चैनल पर देखने के लिए उनके हजारों फैन्स को इस एल्बम का बड़ी बेसब्री से इंतजार है ।
प्रस्तुति --- कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook