यूनियन बैंक ऑफ इन्डिया राष्ट्रिकृत बैंक के श्रेनी में पांचवे स्थान पर है | दिनांक 6 फरवरी 2021, को वाशी शाखा में आयोजित प्रधानमंत्री स्वानिधी योजना के सौ लाभूकों को क्यू आर कोड महाप्रबंधक, मुंबई और उप महा प्रबंधक, वाशी रुप लाल मीणा, के कर कमलों से वितरन किया गया | सभी लाभूक प्रशन्न थे | बैंक द्वारा ड़ीजीटल इन्डिया के प्रायास को सभी लोगों ने सराहा |
रीजर्व बैंक ऑफ इन्डिया के तर्ज पर यूनियन बैंक ऑफ इन्डिया दिनांक 8 फरवरी 2021 से 12 फरवरी 2021 को वित्तिय सप्ताह मना रही है |
अंत में श्री अवधुत, मुख्य प्रबंधक (वाशी थुर्वे शाखा) द्वारा धन्यवाद ग्यापन किया गया . इस अवसर पर विभिन्न शाखा के शाखा प्रबंधक मौजूद थे |
Post a Comment
Blogger Facebook