अजमेर | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख
अजमेर ,10 फरवरी 2021 महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स 809 के मौके पर ख्वाजा की नगरी पाक्षिक अखबार का 24वाॅ उर्स विषेषांक का विमोचन प्रसिद्ध लेखक हजरत सैयद फजलुल मतीन चिश्ती, अंजुमन सैयद जादगान के सचिव हाजी सैयद वाहिद हुसैन चिश्ती, दरगाह नाजिम पूर्व आई.ए.एस. अशफाक हुसैन व दरगाह कमेटी के सदस्य मुनव्वर खान के द्वारा किया। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र कुरआन से एहसान आलम ने शुरु की। नात शरीफ का नजराना कारी नौशाद ने पेश की। कार्यक्रम का संचालन सैयद इमरान चिश्ती खाजगानी ने किया।
इस अवसर पर सभी ने ख्वाजा की नगरी के संपादक व प्रकाशक एस.एफ. हसन चिश्ती को बधाई देते हुए अखबार की कामयाबी की दुआ की। अखबार फोर कलर व 6 भाषाओं मे प्रकाशित किया गया।
Post a Comment
Blogger Facebook