Ads (728x90)

 


मुंबई l हिन्दुस्तान की आवाज  l मोहम्मद मुकीम शेख

मुंबई का उपनगर चेंबूर का पी एल लोखंडे मार्ग पटाखों की गूंज से पूरी तरह दहल उठा । ढोल और तासों की आवाज़ तो मानो जैसे हर किसी  के कानों का पर्दा ही फाड़ दे । नालंदा एजुकेशन फाउंडेशन संचालित डॉ बाबा साहेब आंबेडकर कालेज परिसर में आने वाले हर कांग्रेस कार्यकर्ता के हाथ में गुलदस्ता दिखाई दे रहा था । जिस लोखंडे मार्ग को बरसात के मौसम में पानी में डूबते देखा जाता है आज वही लोखंडे मार्ग जश्न में डूब रहा था । खुशी से कार्यकर्ता हंडोरे साहेब आगे बढ़ो , हम तुम्हारे साथ हैं , के नारे लगा रहे थे । 


 चेंबूर विधान सभा और खासकर लोखंडे मार्ग के रहिवासियो के लिए एक लंबे समय के बाद खुशी मनाने का अवसर मिला था चंद्रकांत हंडोरे को महाराष्ट्र कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर । इसी परिप्रेक्ष्य में मुंबई कांग्रेस सचिव तथा ट्रेड एंड कामर्स सेल मुंबई अध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी , वरिष्ठ कांग्रेसी गोविंद नायर , मुंबई कांग्रेस सचिव कैलाश आरावडे , प्रदेश प्रतिनिधि एम टी डेविड , ब्लॉक अध्यक्ष मुरली पिल्लई ने चंद्रकांत हंडोरे और स्थानिक नगर सेविका श्रीमती संगीता हंडोरे को विशाल पुष्पहार देकर उनका स्वागत और बधाई दी ।

मुंबई कांग्रेस सचिव विकास तांबे , पूर्व नगर सेवक दीपक शिसोदे , दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ ठाकुर विजय सिंह , वरिष्ठ कांग्रेसी टीडी कुमार , मुंबई कांग्रेस सेवादल के वरिष्ठ नेता मूर्ति ईश्वर आचार्या , किरण गायकवाड़ , नवीन कुमार सिलवंते , मिथुन थंबान ,  इंदर पुनमिया , जयदीप कांबले , सैयद खालिद नईम , श्रवण कुमार दुबे , सुरेश शर्मा , विश्वकर्मा प्रसाद , रउफ सोफी , बापू थोरात , सुनील ढाका , मिलिंद रणदिवे , गुलशन तलवार , संभाजी लोखंडे , रवि रस्तोगी , जाफर भाई , फ़िरदौस , आनंद केदारे , सुमन कांबले , किरण आल्टे , के अलावा कांग्रेस और भीम शक्ति संगठन के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने चंद्रकांत हंडोरे को मिठाई खिला कर शाल , श्रीफल गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत और उनको हार्दिक बधाई दी । 

फोटो  कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger