Ads (728x90)

 


मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख

शिव सेना के उपनेता तथा भारतीय कामगार सेना अध्यक्ष व पूर्व मंत्री सूर्यकांत महाडिक का 11 जनवरी की रात 8 बजकर 30 मिनट पर चेंबूर के जैन अस्पताल में अल्प बिमारी के कारण उनका आकस्मिक निधन हो गया ।उनके निधन से शिवसेना और कामगारों में शोक की लहर दौड़ गई । मुंबई के कोने कोने से शिव सैनिक और कामगार उनके अंतिम दर्शन के लिए चेंबूर के लिए दौड़ पड़े ।

उनका पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए उनके अमर आवास घाटला गांव चेंबूर में रखा गया था ।

महाराष्ट्र प्रदेश महाविकास आघाड़ी सरकार के मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इस कड़ी में पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे , मंत्री सुभाष देसाई , सांसद राहुल शेवाले ,  गजानन किर्तिकर , अरविंद सावंत , आरपीआई ए मुंबई अध्यक्ष गौतम सोनावने , समाज कल्याण पूर्व मंत्री मुंबई कांग्रेस इंचार्ज चंद्रकांत हंडोरे , विधायक प्रकाश फातपेकर , मुंबई कांग्रेस सचिव व ट्रेड एंड कामर्स विभाग अध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी , मुंबई सचिव कैलाश अरावडे , एन के कांबले , सचिन सिरसाठ , पूर्व विधायक तुकाराम काते , नगर सेवक बेस्ट समिति चेयरमैन अनिल ने पाटणकर , नगर सेविका श्रीमती संगीता हंडोरे , नगर सेविका श्रीमती आशा सुभाष मराठे , नगर सेवक आशीष चेंबुरकर , ठाकुर विजय सिंह , संभाजी लोखंडे , अनिल पटेल , शाखा प्रमुख उमेश करकेरा , महिला शाखा संगठीका अनीता महाडिक , गोटवाल मोबाईल , के आलावा मुंबई की तमाम राजनैतिक , सामाजिक , शैक्षणिक क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने स्व सूर्यकांत महाडिक [ दादा साहेब ] के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

चेंबूर पुलिस स्टेशन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीमती शालिनी शर्मा , गोवंडी पुलिस स्टेशन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालासाहेब केदारे को अपनी टीम के साथ लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी परिश्रम करना पड़ा ।

दोपहर के 12 बजे उनके पार्थिक शरीर को अंतिम संस्कार के लिए एम्बुलेंस से रत्नागिरी उनके पैतृक गांव ले जाया गया ।

Post a Comment

Blogger