मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख
देश की आज़ादी के 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुंबई का उपनगर चेंबूर में सभी राजनैतिक दलों पुलिस विभाग शैक्षणिक संस्थान और कई सामाजिक संगठनों की तरफ से ध्वजारोहण कर देश की शान तिरंगा को सलामी दी गई । जगह जगह सामाजिक उपक्रम चलाया गया ।
इस कड़ी में मुंबई कांग्रेस सचिव तथा ट्रेड एंड कामर्स सेल मुंबई अध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी ने चेंबूर रोड नंबर 15 में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी । उन्होंने अपने भाषण में कहा कि , देश की आजादी के बाद 26 जनवरी 1950 में पहली बार भारत का संविधान लागू हुआ । देश के हर नागरिक को रोटी , कपड़ा और मकान का समान अधिकार है । उन्होंने परपेचुयल रिसॉर्ट में प्रवीण भालेराव , साईनाथ मित्रमंडल गणेश सालुंके , चेंबूर गांवठान में अशोक करमलेकर और शोभा नायगावकर , रमाकांत पांचाल के द्वारा आयोजित ध्वजारोहण समारोह में शामिल हो कर बच्चों को चाकलेट खाने के लिए वितरित किया ।
इस मौके पर दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ अध्यक्ष ठाकुर विजय सिंह , अशोक करमलेकर , रामशरण टाक फौजी , इंदरमल पुनमिया , विश्वकर्मा प्रसाद भी उपस्थित थे ।
फोटो ---कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook