Ads (728x90)

मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख

मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक भाई जगताप के निर्देश पर चेंबूर तालुका कांग्रेस कमेटी स्लम सेल अध्यक्ष निलेश श्याम नानचे के संयोजन में बापू के प्रिय भजन कीर्तन का आयोजन किया गया ।

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73 वीं शहादत  दिवस के मौके पर कांग्रेस जनसंपर्क कार्यालय चेंबूर नाका पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में निलेश नानचे ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्पहार अर्पित कर उनकी पावन स्मृति का अभिवादन किया । मुंबई कांग्रेस डॉक्टर सेल अध्यक्ष डॉ दिनेश हेगडे तथा दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव शंकर खडतरे ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर बापू के सबसे प्रिय भजन अल्ला तेरो नाम ईश्वर तेरो नाम से भजन कीर्तन आरंभ कराया । 


इस मौके पर ठाकुर विजय सिंह , धाता मिश्रा , राजीव त्रिपाठी , मनोज शुक्ला , आसिफ खान , सुनील राणे , प्रताप कडू मरूमाता मित्र मंडल , विक्रम म्हात्रे , मुबारक पटेल , संदीप गोरे , मंगेश कचरे , संतोष सातव , कलीम काजी , अनिकेत डावरे , अश्विन बंसोडे , विलास गायकवाड़ , उमेश पुजारी , ज्योती भट्ट , लविना डिसूज़ा , कविता शंकर स्वामी , रेखा सावंत , निकिता सचदेव के अलावा चेंबूर तालुका कांग्रेस स्लम सेल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गांधी टोपी पहन कर बापू के भजन गाए ।

समापन पर दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई । कार्यक्रम के अंत में निलेश नानचे ने सभी के प्रति दिल से आभार जताया ।

फोटो ---कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger