Ads (728x90)


मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73 वीं शहादत दिवस पर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक अशोक भाई जगताप के निर्देश पर मुंबई कांग्रेस सचिव तथा ट्रेड एंड कामर्स सेल मुंबई अध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी ने चेंबूर के नटराज सिनेमा के पास एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया था ।


इस मौके पर लक्ष्मण कोठारी ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्पहार अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया । मुंबई कांग्रेस डॉक्टर सेल अध्यक्ष डॉ दिनेश हेगडे और मुंबई कांग्रेस पीसीसी सदस्य एमटी डेविड ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर भजन कीर्तन आरंभ कराया । दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल , साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल के अलावा बापू का सबसे प्रिय भजन अल्ला तेरो नाम ईश्वर तेरो नाम , सबको सन्मति दे भगवान आदि भजन लोगों ने बहुत श्रद्धा पूर्वक सुने और बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

कार्यक्रम में श्रीमती सरोज शर्मा , ठाकुर विजय सिंह , गुलशन तलवार , रामलाल मिश्रा , प्रसाद विश्वकर्मा , अंकुश डोंगरे , इंदरमल पुनमिया , बलदेव सेगर , मिलिंद रणदिवे , रामशरण टाक , सुरेश शर्मा , नईम सैयद , हरीश पाटिल , गौतम भाई , इकबाल खान , कासिम सिद्दीकी , नागौरी सेठ , अशोक शर्मा , पारस बंबोली , प्रफुल भाई छाडवा , श्रीमती सुशीला , नौशाद शेख  , के अलावा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता बापू की श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित थे ।

समापन पर दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई । लक्ष्मण कोठारी ने सभी आगंतुक नेताओं और कार्यकर्ताओं का दिल से आभार व्यक्त किया ।

फोटो --कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger