Ads (728x90)

 


मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख


देश की पूर्व प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने बहुत पहले एक नारा दिया था , कांग्रेस का हाथ  गरीबों के हाथ । उसको  धरातल पर उतार रहे हैं कांग्रेस के एक उत्तर भारतीय नेता । 


हम बात कर रहे हैं मुंबई कांग्रेस उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिक्षाविद् यशवंत सिंह की जिन्होंने विगत कई वर्षों से अपना जन्मदिन किसी बड़े होटल में नहीं मनाकर गरीबों के साथ बाटी चोखा खिलाकर कांग्रेस पार्टी का जनाधार बढ़ा रहे हैं । उन्होंने अभी हाल ही में मालाड के मालवणी में अपने आवास पर सादे ढंग से जन्मदिन मनाया ।  

इस मौके पर उन्होंने सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को कम्बल , गरम चादर , चटाई और छात्रों को लेखन सामग्री के अलावा राशन का किट वितरण किया । यशवंत सिंह ने मीडिया से अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि , मुझे गरिबों के बीच जन्मदिन मनाना अच्छा लगता है । कांग्रेस अपने स्थापना काल से ही देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों के साथ रही है । हम भी कांग्रेस का एक सच्चा सिपाही होने के नाते गरीबों के लिए अपने दिल में हमदर्दी रखते हैं । कोरोना के संकट काल में हमने कई महीनों तक जरूरतमंद लोगों को रोज राशन का वितरण किया है । आज मैं जो भी समाज सेवा कर पाता हूं उसमें मेरे पिता स्व जयप्रकाश सिंह और जिनका पांव छूकर घर से बाहर निकलता हूं ऐसी ममतामयी मां श्रीमती चंद्रावती सिंह का  विशेष आशीर्वाद है । मेरी धर्म पत्नी डॉ वंदना सिंह बहन श्रीमती किरण देवेन्द्र सिंह , बेटी आदिति सिंह और बेटा युवराज सिंह का मुझे बहुत समर्थन मिलता है । इसके साथ ही कांग्रेस के सभी छोटे बड़े नेता और कार्यकर्ताओंं का पुरा सहयोग मिलता है ।

इस अवसर पर मुंबई कांग्रेस प्रवक्ता अरुण सावंत , मुंबई कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष कमला प्रसाद यादव , मुंबई कांग्रेस उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह , लायन्स क्लब ऑफ मुंबई वेस्टर्न सबब , लायन्स क्लब ऑफ माहीम सर के पी कैंपस के दोनों अध्यक्ष के साथ लायन मंगला पुरोहित , लायन भावेश पांचाल , लायन सीमा अग्रवाल के अलावा उत्तर भारतीय कांग्रेस प्रकोष्ठ के 5 जिला अध्यक्ष ठाकुर विजय सिंह , अजीत सिंह , अब्दुल अहद खान , राजीव सिंह , सुधांशु भट्ट , तथा दिनेश सिंह , जितेंद्र , संजय उपाध्याय ,मुन्ना सिंह , रामलाल मिश्रा , श्रवण कुमार दुबे , विश्वकर्मा प्रसाद , हबीब भाई , के अलावा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी । सभी ने उत्तर भारतीयों का पसंदीदा व्यंजन बाटी चोखा का जायका लिया ।

समापन पर शिक्षाविद् यशवंत सिंह ने आगंतुक सभी अतिथियों का दिल आभार व्यक्त किया ।

देश की पूर्व प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने बहुत पहले एक नारा दिया था , कांग्रेस का हाथ  गरीबों के हाथ । उसको  धरातल पर उतार रहे हैं कांग्रेस के एक उत्तर भारतीय नेता । 

हम बात कर रहे हैं मुंबई कांग्रेस उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिक्षाविद् यशवंत सिंह की जिन्होंने विगत कई वर्षों से अपना जन्मदिन किसी बड़े होटल में नहीं मनाकर गरीबों के साथ बाटी चोखा खिलाकर कांग्रेस पार्टी का जनाधार बढ़ा रहे हैं । उन्होंने अभी हाल ही में मालाड के मालवणी में अपने आवास पर सादे ढंग से जन्मदिन मनाया ।  

इस मौके पर उन्होंने सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को कम्बल , गरम चादर , चटाई और छात्रों को लेखन सामग्री के अलावा राशन का किट वितरण किया । यशवंत सिंह ने मीडिया से अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि , मुझे गरिबों के बीच जन्मदिन मनाना अच्छा लगता है । कांग्रेस अपने स्थापना काल से ही देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों के साथ रही है । हम भी कांग्रेस का एक सच्चा सिपाही होने के नाते गरीबों के लिए अपने दिल में हमदर्दी रखते हैं । कोरोना के संकट काल में हमने कई महीनों तक जरूरतमंद लोगों को रोज राशन का वितरण किया है । आज मैं जो भी समाज सेवा कर पाता हूं उसमें मेरे पिता स्व जयप्रकाश सिंह और जिनका पांव छूकर घर से बाहर निकलता हूं ऐसी ममतामयी मां श्रीमती चंद्रावती सिंह का  विशेष आशीर्वाद है । मेरी धर्म पत्नी डॉ वंदना सिंह बहन श्रीमती किरण देवेन्द्र सिंह , बेटी आदिति सिंह और बेटा युवराज सिंह का मुझे बहुत समर्थन मिलता है । इसके साथ ही कांग्रेस के सभी छोटे बड़े नेता और कार्यकर्ताओंं का पुरा सहयोग मिलता है ।

इस अवसर पर मुंबई कांग्रेस प्रवक्ता अरुण सावंत , मुंबई कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष कमला प्रसाद यादव , मुंबई कांग्रेस उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह , लायन्स क्लब ऑफ मुंबई वेस्टर्न सबब , लायन्स क्लब ऑफ माहीम सर के पी कैंपस के दोनों अध्यक्ष के साथ लायन मंगला पुरोहित , लायन भावेश पांचाल , लायन सीमा अग्रवाल के अलावा उत्तर भारतीय कांग्रेस प्रकोष्ठ के 5 जिला अध्यक्ष ठाकुर विजय सिंह , अजीत सिंह , अब्दुल अहद खान , राजीव सिंह , सुधांशु भट्ट , तथा दिनेश सिंह , जितेंद्र , संजय उपाध्याय ,मुन्ना सिंह , रामलाल मिश्रा , श्रवण कुमार दुबे , विश्वकर्मा प्रसाद , हबीब भाई , के अलावा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी । सभी ने उत्तर भारतीयों का पसंदीदा व्यंजन बाटी चोखा का जायका लिया ।

समापन पर शिक्षाविद् यशवंत सिंह ने आगंतुक सभी अतिथियों का दिल आभार व्यक्त किया ।

Post a Comment

Blogger