मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबई कांग्रेस सचिव तथा ट्रेड एंड कामर्स सेल मुंबई अध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी का मुंबई के उपनगर मुलुंड पूर्व श्रीयश ज्वेलर्स कार्यालय में भव्य पैमाने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सेवादल महासचिव शंकर शेट्टी ने शाल ओढ़ाकर और कांग्रेस ट्रेड एंड कामर्स सेल ईशान्य मुंबई जिला अध्यक्ष सुनील इटोलिया ने गुलदस्ता देकर सामूहिक रूप से लक्ष्मण कोठारी का स्वागत किया ।
सुनील इटोलिया के जन्म दिन पर केक काटकर सादे ढंग से उनका जन्म दिन मनाया गया । इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी भारत सोनी , ब्लॉक अध्यक्ष श्री कृष्ण कांबले , प्रशांत चौहान , राकेश सिंह , होटल एसोसिएशन अध्यक्ष हेमंत जैन , , समाज सेवी दिनेश पवार ,मुलुंड कांग्रेस युवा अध्यक्ष मोहित सिंह , अल्पसंख्यक कांग्रेस मुलुंड अध्यक्ष रिजवान शैख , अरविंद तावड़े , धर्मेश सोनी , अनिल सावंत के अलावा कांग्रेस के कई पदाधिकारी उपस्थित थे ,
फोटो ---कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook