मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख
कुशीनगर -- बिहार खुर्द समउर बाज़ार स्थित सीता देवी मेमोरियल अस्पताल में खरवार जन कल्याण ट्रस्ट तथा पिंटू आर खरवार म्यूजिकल लाईव ग्रुप की तरफ से संयुक्त रूप में लोक रंग कलाकारों को शाल ओढ़ाकर और पुष्पहार देकर उनको सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ गायक कलाकार व व्यास राजबल्लभ मनन खरवार ने लोक रंग कलाकार बिजली प्रसाद को डॉ पवन खरवार के सहायक अश्विनी शर्मा ने जयप्रकाश शर्मा को संतोष खरवार ने सुदर्शन प्रसाद बंधु को सत्यप्रकाश खरवार ने रामप्रीत प्रसाद को और धीरेन्द्र खरवार ने रघुनाथ प्रसाद को शाल व पुष्पहार देकर उनको सम्मानित किया । इस कड़ी में लोक रंग कलाकार छेदी माझी , राजेन्द्र प्रसाद , पतिराम प्रसाद , रविन्द्र प्रसाद , छेदी प्रसाद को भी सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में शिक्षक शैलेन्द्र खरवार , वायस ऑफ किशोर कुमार पिंटू खरवार , मुकेश खरवार , रामजी खरवार , अच्छेलाल खरवार , राजन खरवार , दीपक मिश्रा , राकेश मिश्रा , हेमेंद्र खरवार , शिक्षक ओमप्रकाश खरवार , अवनीश खरवार के अलावा स्थानिक तमाम कलाप्रेमी लोग उपस्थित थे । यह सम्मान समारोह खरवार धर्मशाला एवं हनुमान मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष डॉ पवन खरवार के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ ।
कपिल कला केन्द्र के अध्यक्ष व खरवार धर्मशाला एवं हनुमान मंदिर के संस्थापक कपिलदेव खरवार ने मुंबई से इस लोक रंग कलाकारों के सम्मान के संबंध में अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि , मैं आज लोक रंग के कलाकारों को सम्मानित होते देखकर बहुत खुश हुआ हूं । इसलिए की ये लोग वो कलाकार हैं जिन्होंने उस समय अपनी कला से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया जब गांव में दूसरा कोई मनोरंजन का साधन नहीं था सिवाय नाच और ड्रामा के ।
कपिल कला केन्द्र की तरफ से इस सम्मान समारोह के सभी आयोजकों को दिल से आभार व्यक्त करता हूं और सम्मानित हुए सभी लोक रंग के कलाकारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं ।
Post a Comment
Blogger Facebook