Ads (728x90)

 


मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख

केंद्र की भाजपा सरकार के मनमाने तरीके से राज काज चलाने के कारण देश की हालत बद से बदतर होती जा रही है ।

 उपरोक्त बातें मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ ने चेंबूर तालुका स्लम सेल के अध्यक्ष निलेश श्याम नानचे के संयोजन में चेंबूर नाका पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा । उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा कि , मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की जनता परेशान हाल जीवन जीने पर मजबूर है । देश के व्यापारियों की दशा बेहद खराब हो चुकी है । गरीब और मजबूर लोगों का जीना दुश्वार हो गया है । देश में नोट बंदी के कारण आर्थिक मंदी आ गई । ऊपर से विदेश से काला धन भी नहीं आया और नाही तो हर आदमी को 15 लाख रुपए ही मिल सके । साल में लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने वाले लोगों ने देश के करोड़ों युवाओं को बेरोजगार बनाकर सड़क पर छोड़ दिया । आज हमारे देश के अन्नदाता किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है । ऊपर से मोदी सरकार ने किसानों के लिए काला कानून बना कर उन्हें कंगाल बनाने का काम किया है । आज की खबर से पता चला है अब तक 29 बेकसूर किसानों ने आत्म हत्या कर लिया है । लेकिन मोदी सरकार झुकने का नाम ही नहीं ले रही है । आज निलेश ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मुझे चेंबूर में बुलाया है । हम इस सभा के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि , धरना प्रदर्शन के दौरान मरने अथवा आत्म हत्या करने वाले किसानों को शहीद का दर्जा दे कर उनके परिवार के किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी में लिया जाय ।

श्री गायकवाड़ ने सभा के आरंभ में शहीद किसानों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाया । इस मौके पर मुंबई कांग्रेस कोषाध्यक्ष संदीप शुक्ला , प्रवक्ता सुरेशचन्द्र राजहंस , तुषार गायकवाड़ , दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस स्लम सेल अध्यक्ष दीपक वाघ , राहुल मिश्रा , जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव शंकर खड़तरे , जिला अनुसूचितजाति अध्यक्ष नवीन कुमार सिलवंते , महेश गुप्ता , ज्योति भट्ट , कल्पना सालवे , रजिया शेख , सचिन खड़तरे ,  रोहित मोहिते , अजय बिदलाना , मनोज शुक्ला , लंकेश कांबले , अश्विन बनसोडे , अनिकेत विकास गायकवाड़  के अलावा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम का सूत्र संचालन तथा आभार प्रदर्शन निलेश नानचे ने किया ।

Post a Comment

Blogger