मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख
महाराष्ट्र राज्य के पूर्व समाज कल्याण मंत्री मुंबई के पूर्व महापौर महाराष्ट्र कांग्रेस के उपाध्यक्ष व भीम शक्ति संगठन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रकांत हंडोरे को मुंबई कांग्रेस का इंचार्ज बनाये जाने पर चेंबूर के लोखंडे मार्ग उनके जनसंपर्क कार्यालय पर उन्हें बधाई देने वाले कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं का तांता लग गया । मुंबई और सम्पूर्ण महाराष्ट्र में फैले उनके समर्थकों में खुशी के साथ प्रसन्नता की लहर दौड़ गई । कैलाश अरावडे की तरफ से जारी लघु सूचना के आधार पर देखते ही देखते सैकड़ों लोगों का हुजूम हाथों में गुलदस्ता लेकर उमड़ पड़ा उनको बधाई देने के लिए । लंबे समय से पार्टी में हांसिए पर चल रहे चंद्रकांत हंडोरे को कांग्रेस के दिल्ली हाई कमान ने उनकी राजनीतिक हैसियत और महाराष्ट्र में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए मुंबई कांग्रेस का इंचार्ज पद की जिम्मेदारी देकर उनके तमाम अशांत समर्थकों को शांत करने में सफलता हासिल कर लिया । स्वागत समारोह के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि , कांग्रेस हाई कमान ने मुझपर जो जिम्मेदारी जिस भरोसे से दी है उसको पूर्ण रूप से निभाने के लिए मैं पूरा प्रयास करुगां । श्री हंडोरे ने यह भी कहा कि , थोड़े ही दिनों में मुंबई कांग्रेस का एक नया चेहरा लोगों को देखने को मिलेगा । अपनी इस नियुक्ति के लिए उन्होंने श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा पार्टी के सभी बड़े छोटे नेताओं का दिल से आभार व्यक्त किया ।
मुंबई कांग्रेस सचिव तथा उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी , वरिष्ठ नेता गोविंद नायर , पूर्व नगर सेवक दीपक शिसोदे , देवीदास बोरसे , स्थानिक नगर सेविका श्रीमती संगीता हंडोरे , मुंबई कांग्रेस सचिव कैलाश अरवाडे , एन के कांबले , शशिकांत बंसोडे , मुंबई कांग्रेस एस्टेब्लिशमेंट एंड बिजनेश सेल अध्यक्ष अनिल शर्मा , अतुल वंजारी , सुनील ढाका , जगदीप कांबले , मिलिंद रणदिवे , नवीन कुमार सिलवंते , संभाजी लोखंडे , कंचन माने , अजय त्यागी , नितेश सिरसाठ , सुशील जाधव , दलपत बोराना , अविनाश कांबले , श्रवण कुमार दुबे , मुरली पिल्लई , लक्ष्मण कालखेर , सुधाकर कांबले , शैलेश शिंदे , भूषण चौधरी , अमित पालकर , दिनेश सिंह , जैबुनिस्सा आपा , विनोद गवारे , महेंद्र भोले , मानखुर्द शिवाजी नगर विधान सभा कांग्रेस निरीक्षक मोहम्मद मुकीम शेख के अलावा पार्टी के सैकड़ों लोगों ने चंद्रकांत हंडोरे को गुलदस्ता देकर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी ।
आगंतुक नेताओं और कार्यकर्ताओं का कैलाश अरावडे ने दिल से आभार व्यक्त किया ।
Post a Comment
Blogger Facebook