Ads (728x90)

मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुक़ीम शेख


मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ ने चेंबूर के सुप्रसिद्ध सोने चांदी के व्यापारी महालक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक जिनकी व्यापार जगत में अच्छी पकड़ है ऐसे प्रतिष्ठित व्यापारी और मुंबई कांग्रेस का सचिव  लक्ष्मण कोठारी को मुंबई कांग्रेस उद्योग और व्यापार विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया है । इस आशय का नियुक्ति पत्र उन्होंने स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के मंत्रालय स्थित सरकारी आवास पर लक्ष्मण कोठारी को दिया । इस मौके पर मुंबई कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष कचरू यादव बेस्ट समिति सदस्य राजेश राजू भाई ठक्कर , शिव कुमार लाड , धनंजय खाटपे , नितीन मोहिते उपस्थित थे ।


लक्ष्मण कोठारी ने मीडिया से अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि , केवल मुंबई ही नहीं बल्कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था जिस महानगर पर निर्भर करती है मुझे उस मुंबई का उद्योग व व्यापार विभाग कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है । इसके लिए हम एकनाथ गायकवाड़ का आभार व्यक्त करते हैं । इसके साथ ही मै उनको पूरा विश्वास दिलाना चाहता हूं कि , उद्योग और व्यापार जगत के लोगों को कांग्रेस के साथ जोड़कर पार्टी को मजबूत बनाने का हर संभव प्रयास करूंगा । श्री कोठारी ने यह भी कहा कि , मोदी सरकार ने देश के छोटे बड़े सभी व्यापारी वर्ग के लोगों को ठगने का काम किया है । मैं उनके पास जाकर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की नीतियों को अच्छी तरह से लोगों को समझाऊंगा । मुझे इस बात का पूरा भरोसा है अबकी बार देश और खासकर मुंबई का उद्योग और व्यापार जगत के लोग मोदी और उनके लोगों के झांसे में नहीं आकर कांग्रेस को अपना पूरा समर्थन देगें जिससे आगामी मनपा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार भारी संख्या में जीतकर इतिहास बनाएंगे । मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है । यहां से केंद्र सरकार को 45 प्रतिशत राजस्व की प्राप्ति होती है । इसलिए मुंबई पर केंद्र और राज्य सरकारों को विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए ।


पूर्व समाज कल्याण विभाग मंत्री चंद्रकांत हंडोरे , महाराष्ट्र कांग्रेस महासचिव राजाराम देशमुख , मुंबई कांग्रेस कोषाध्यक्ष संदीप शुक्ला , मुंबई कांग्रेस डॉक्टर सेल अध्यक्ष डॉ दिनेश हेगडे , युवा कांग्रेस के पूर्व नेता तुषार गायकवाड़ , दक्षिण मध्य मुंबई जिला अध्यक्ष हुकमराज मेहता , जिला महासचिव शंकर खड़तरे , मुंबई महिला कांग्रेस महासचिव सुशीला जयसवाल , नगर सेविका श्रीमती संगीता  हंडोरे , रोजगार सेल अध्यक्ष जयवंत लोखंडे , अनिल शर्मा , एन के कांबले , शशिकांत बंसोड , कैलाश अरावडे , विकास तांबे , लक्ष्मण कालखेर , अंकुश डोंगरे , चेंबूर तालुका कांग्रेस स्लम सेल अध्यक्ष निलेश  नानचे , दक्षिण मध्य मुंबई जिला अध्यक्ष उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ ठाकुर विजय सिंह , वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद नायर , रामलाल मिश्रा , शिक्षासेवी देवेन्द्र शुक्ला , विश्वकर्मा प्रसाद , मानखुर्द शिवाजी नगर कांग्रेस विधान सभा निरीक्षक मोहम्मद मुकीम शेख के अलावा पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता ओं ने लक्ष्मण कोठारी बधाई दी । मुंबई कांग्रेस साउथ तमिल सेल सचिव सेल्वाराज स्वामी ने लक्ष्मण कोठारी के जनसंपर्क कार्यालय चेंबूर में गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी । 

 फोटो --- कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger