Ads (728x90)

 


मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख

 भारतीय संविधान के शिल्पकार भारतरत्न डॉ बाबा साहेब आंबेडकर की 64 वीं महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ के निर्देश पर मुंबई कांग्रेस के जनसंपर्क कार्यालय राजीव गांधी भवन के मुरली देवड़ा सभागृह में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।            इस मौके पर एकनाथ गायकवाड़ ने उनकी तस्वीर पर पुष्पहार अर्पित कर मुंबई कांग्रेस की तरफ से उन्हें आदरांजलि देते हुए कहा कि , डॉ बाबा साहेब आंबेडकर ने भारत का संविधान लिखा है । उन्होंने अपना सारा जीवन जाति पाती के भेदभाव मिटाने में लगा दिया । समाज में समानता लाने के लिए उन्होंने अपने जीवन के अंतिम समय तक वैचारिक लड़ाई किया । यह देश का दुर्भाग्य ही कहा जायेगा कि , आज बाबा साहेब के लिखे संविधान को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से देश को चलाया जा रहा है । जातिपाती और धर्म की राजनीत कर के देश के लोगों के दिलों में एक दूसरे के खिलाफ नफरत का बीज बोया जा रहा है । लेकिन कांग्रेस अपने स्थापना काल से ही सर्व धर्म समभाव की राजनीत करते आ रही है । कांग्रेस  ने अपने शासन काल के 70 सालों में कभी भी संविधान के खिलाफ कोई काम नहीं किया ।


   इस मौके पर मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विरेन्द्र बक्षी , मधु चव्हाण , भंवर सिंह राजपुरोहित , जयप्रकाश सिंह , कोषाध्यक्ष संदीप शुक्ला , मुंबई अनुसूचित जाति अध्यक्ष कचरू यादव , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष व नगर सेवक हाजी बब्बू खान , मुंबई प्रवक्ता निजामुद्दीन राईन , सुरेशचंद्र राजहंस , अरुण सावंत , बेस्ट समिति सदस्य राजेश राजू भाई ठक्कर , महाराष्ट्र महासचिव राजाराम देशमुख ,  तुषार गायकवाड़ , मुंबई सचिव शिव कुमार लाड , विकास तांबे , मुंबई कांग्रेस सचिव तथा मुंबई उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी , रोजगार सेल मुंबई अध्यक्ष जयवंत लोखंडे , मुंबई रोजगार सेल महासचिव डॉ सत्तार खान , मुंबई कांग्रेस साउथ तमिल सेल सचिव सेल्वाराज स्वामी , चेंबूर तालुका स्लम सेल अध्यक्ष निलेश नानचे , मानखुर्द शिवाजी नगर विधान सभा निरीक्षक मोहम्मद मुकीम शेख , जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ नवीन कुमार सिलवंते , ब्लॉक आब्जर्वर लक्ष्मण कालखेर , ब्लॉक अध्यक्ष राजनाथ यादव , सोनू शाह मुंबई एक्जूकेटिव कमिटी सदस्य , सुदर्शन कदम के अलावा कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


 एकनाथ गायकवाड़ ने चैत्य भूमि में डॉ बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें मुंबई कांग्रेस की तरफ से आदरांजलि  दी और उनकी पवित्र स्मृति का अभिवादन किया ।

फोटो  कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger