Ads (728x90)

 


मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष तथा पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ के निर्देश पर चेंबूर तालुका कांग्रेस स्लम सेल के अध्यक्ष निलेश श्याम नानचे ने चेंबूर नाका जनसंपर्क कार्यालय पर किसान विरोधी बिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया ।


          इस मौके पर मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद नायर ने अपने भाषण में कहा कि , स्वतंत्र भारत के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने जिस भारत को अंग्रेजी शासकों ने लूट लिया था उसको खड़ा करने में अपना शेष जीवन व्यतीत कर दिया । उसके पहले उन्होंने अपनी पूरी जवानी देश को अंग्रेजों के चंगुल से छुड़ाने के लिए भारत के विभिन्न जेलों में कैदियों की तरह गुजार दिया । देश के ऐसे महापुरुष नेहरु को कोसने वाले मोदी को शर्म आनी चाहिए । श्रीमती सोनिया गांधी और एकनाथ गायकवाड़ के आदेश पर दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले हमारे किसानों के समर्थन में  चेंबूर तालुका स्लम सेल कांग्रेस के अध्यक्ष निलेश नानचे ने इस कार्यकम को आयोजन किया है । हम इसके लिए उनका स्वागत करते हैं । अगर केंद्र सरकार ने किसानों की मांगे नहीं मानी तो हम मुंबई की सड़कों पर उतर कर केंद्र की मोदी सरकार का जोरदार ढंग से विरोध करेंगे । इस भयंकर सर्दी के मौसम में किसान दिल्ली की सड़कों पर बिना खाना पानी के आंदोलन कर रहें है । कांग्रेस उन किसानों के साथ है । देश के गरीबों के साथ है और आगे भी रहेगी ।


कार्यक्रम में मुंबई कांग्रेस उद्योग व व्यापार विभाग अध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी , दक्षिण मध्य मुंबई जिला स्लम सेल अध्यक्ष दीपक वाघ , मुंबई कांग्रेस साउथ तमिल सेल सचिव सेल्वाराज स्वामी , दक्षिण मध्य मुंबई जिला महासचिव शंकर खड़तरे , जिला सचिव हनीफ अंसारी , धाता राहुल मिश्रा महाराष्ट्र प्रवक्ता एन एस यू आई , रोजगार सेल मुंबई सचिव राजेश सिंह , दक्षिण मध्य मुंबई कांग्रेस जिला स्वयम रोजगार सेल अध्यक्ष  दिनेश सिंह , मनोज शुक्ला चेंबूर तालुका स्लम सेल प्रवक्ता , जय सिंह एस ई ओ , सूरज शाहा चेंबूर स्लम सेल सचिव , संदीप चंद्रकांत गोरे , मिलिंद कांबले , प्रवीण थोरात , राजू त्रिपाठी , लंकेश कांबले , दीपक भोने , अनिकेत छावरे , मंगेश कचरे , अजय सिंह , रोहित मोहिते , अरविंद मोहिते , नितिन , सूरज , करन , केवल वागेला के अलावा स्लम सेल के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम का आयोजन निलेश नानचे तथा संचालन धाता राहुल मिश्रा और समापन पर लक्ष्मण कोठारी ने सभी आगंतुक नेताओं और कार्यकर्ताओं का चेंबूर स्लम सेल अध्यक्ष निलेश नानचे की तरफ से आभार जताया ।

        फोटो  कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger