मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख
मानखुर्द शिवाजी नगर विधान सभा क्षेत्र और ट्राम्बे विधान सभा क्षेत्र कभी एक ही विधान सभा ट्राम्बे के नाम से जाना जाता था । उन दिनों यह इलाका कांग्रेस का बालेे किला कहा जाता था तब मेरे वालिद मरहूम प्रो जावेद खान को लोग भारी मतों से चुन कर महाराष्ट्र विधान सभा में भेजते थे । उन्होंने मंत्री बनकर इस इलाके के लोगों की खूब खिदमत किया है ।
उपरोक्त बातें अखिल भारतीय कांग्रेस समिति अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नदीम जावेद ने शिवाजी नगर गोवंडी के एक कार्यक्रम में माईक पर बोलते हुए कहा ।
मानखुर्द शिवाजी नगर कांग्रेस परिवार की तरफ से मुंबई कांग्रेस के सचिव विकास शामराव तांबे तथा प्रो जावेद खान के सुपुत्र वसीम जावेद खान के संयोजन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल तथा आसम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री प्रो जावेद खान के आकस्मिक निधन पर शिवाजी नगर गोवंडी के गीता विकास हाल में सामूहिक रूप में एक शोकसभा का आयोजन किया गया था ।
नदीम जावेद ने अपने तकरीर में आगे यह भी कहा कि , आगे आने वाले चुनाव में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ सर की अगुआई में लड़कर तथाकथित देशभक्त पार्टी को भारी मतों से शिकस्त देकर केवल शिवाजी नगर ही नहीं बल्कि पूरे मुंबई में हम सब मिलकर कांग्रेस का झंडा फहरा कर दिखाएगें । जबतक मुंबई में कांग्रेस का खोया सम्मान वापस लौटा नहीं लेते है तबतक कांग्रेस का एक भी कार्यकर्ता अपने घर में चैन से नहीं बैठेगा । इसके लिए मेरे भाई वसीम जावेद खान जो प्रो जावेद खान के बनाए मुंबई के तमाम शिक्षण संस्थान की देखभाल कर रहे हैं उनकी और मेरी जहां भी कांग्रेस को जरूरत लगे वहां हम दोनों भाई कांग्रेस के लिए हाजिर रहेगें । खासकर यहां के लोगों ने एक प्रोफेसर को विधायक और मंत्री बना दिया उनकी खिदमत के लिए खान परिवार कभी पीछे नहीं हटेगा । उन्होंने अहमद पटेल और तरुण गोगोई तथा प्रो जावेद खान को भी सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी पावन स्मृति का अभिवादन किया ।
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ ने अहमद पटेल , तरुण गोगोई और प्रो जावेद खान की तस्वीर पर गुलाब पुष्प अर्पित कर उन्हें सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि देकर प्रो जावेद खान के बारे में बोलते हुए कहा कि , हम दोनों को मुरली भाई देवड़ा ने 1985 में एक साथ ही कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया था । हम धारावी और प्रो जावेद खान ट्राम्बे विधान सभा क्षेत्र से चुनाव जीत कर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बने थे । इससे पहले हम दोनों ने मुरली भाई के साथ मिलकर संगठन को मजबूत करने का काम किया था । जब उनको शिक्षा विभग मिला तब उन्होंने मुंबई और सम्पूर्ण महाराष्ट्र में शिक्षा के लिए खूब काम किया । जगह जगह स्कूल और कालेज बनाने की अनुमति दी । आज मुंबई में उनके बनाए कई कालेजों में हजारों बच्चे शिक्षा लेे रहे हैं । जब गृह निर्माण विभाग की जिम्मेदारी मिली तब भी उन्होंने मुंबई की झोंपडी को 14 फिट ऊंचा करने की अनुमति दे दिया । इससे लाखों गरीबों को रहने की सहूलियत मिल गई । मुंबई के विकास के लिए हम उनके योगदान को कभी भी भूल नहीं सकेगें । उन्होंने अहमद पटेल और तरुण गोगोई की तस्वीर पर गुलाब पुष्प अर्पित कर मुंबई कांग्रेस की तरफ से श्रद्धांजलि दी ।
मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद तथा बिहार राज्य कांग्रेस प्रभारी संजय निरुपम , पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीक़ी , पूर्व मंत्री अनिस अहमद , महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजाराम देशमुख , मुंबई कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष विरेन्द्र बक्षी , चरण सिंह सप्रा , मुंबई कांग्रेस कोषाध्यक्ष संदीप शुक्ला , मुंबई कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष व नगर सेवक हाजी बाबू खान , नगर सेवक सूफियान नियाज़ बनू , मुंबई कांग्रेस सचिव विकास शामराव तांबे , तुषार गायकवाड़ , रोजगार सेल मुंबई अध्यक्ष जयवंत लोखंडे , महासचिव डॉ सत्तार खान , मुंबई कांग्रेस साउथ तमिल सेल सचिव सेल्वाराज स्वामी , हाजी इब्राहिम शेख भाईजान , सुरेश बुलेट पाटिल , महादेव आंबेकर , नसीम खान , जिला अध्यक्ष जियाऊ रहमान वाहिदी , जिला अध्यक्ष जलगांव अल्पसंख्यक विभाग मुन्नवर खान, मानखुर्द शिवाजी नगर विधान सभा कांग्रेस निरीक्षक मोहम्मद मुकीम शेख , प्रदेश प्रतिनिधि मुस्ताक खान , गफूर खान , ब्लॉक अध्यक्ष इमाम पठान , मतीन खान, राजनाथ यादव, सुरेश सालवी, मौलाना शब्बीर , सादिक शेख , पवन अग्रवाल , वसंत कुम्भार , गणेश म्हात्रे , सर नाजिम हुसैन सिद्दीक़ी , असलम शेख , मो मुकीम खान , इकबाल अहमद भिवंडी , सैयद इमरान , उत्तम रणपिसे , इकबाल पटेल के अलावा कांग्रेस के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित थे । कार्यक्रम का सूत्र संचालन नसीम सिद्दीक़ी ने तथा वसीम जावेद खान ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का दिल से आभार व्यक्त किया ।
फोटो कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook