Ads (728x90)


देश को जाति और धर्म में बांटकर अपनी राजनीत चमकाने वाले नेताओं को लोगों ने इन सात सालों में खूब अच्छी तरह से पहचान लिया है । मुझे किसी का नाम लेने की जरूरत नहीं है ।

उपरोक्त बातें मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ ने चैत्य भूमि में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने देशभर में हो रहे दलित समाज  और उनकी महिलाओं पर अन्याय और अत्याचार के खिलाफ पूरे देश में जन जागरण अभियान चलाया गया। इसी संदर्भ में महाराष्ट्र प्रदेश और मुंबई प्रदेश की तरफ से सामूहिक रूप से चैत्य भूमि में जन जागरण अभियान सभा रखा गया । जिसमें अपने विचार रखते हुए एकनाथ गायकवाड़ ने यह भी कहा कि , मंदिर , मस्जिद के नाम पर वोट लेने वालों का कार्यकाल अब समापन पर है । जनता अब इनके बोल बचन में नहीं आने वाली है । कोई हमसे हमारी जाति और धर्म के बारे में पूछे तो हम इतना ही कहेगें कि , हमारी जाति भारतीय और हमारा  संविधान ही हमारा धर्म है ।


भाजपा के राज में आए दिन देश में दलित समाज की बहू बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है । बेगुनाह लड़कियों का सामूहिक बलात्कार हो रहा है । भाजपा के सब नेता खामोश है । अब 56 इंच के  छाती वाले मोदी के अंदर देश की  महिलाओं और बेटियों पर हो रहे जुल्म के खिलाफ  कुछ बोलने के लिए दम ही नहीं है । जिस डॉ बाबा साहेब अंबेडकर ने हमको संविधान में समान रूप से जीने का अधिकार दिया है उनकी पवित्र भूमि चैत्य भूमि से सोनिया गांधी और राहुल गांधी के निर्देश पर आज हमने जन जागरण अभियान की शुरुआत किया है ।

हमने 1965 से युवक कांग्रेस के झंडे के नीचे काम करना शुरू किया था। इस दौरान हमने देखा कितनी पार्टियां और कितने नेता लोग आए और चले भी गए । लेकिन कांग्रेस वहीं रही और हम भी उसके साथ ही रहे । आज भी देश में श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी के जैसा कोई दूसरा नेता नहीं है । गांधी परिवार ने देश के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया है । हम सब एक हैं और जय भारत और जय संविधान से अपना भाषण समाप्त किया । इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस सचिव  सोनल पटेल , अखिल भारतीय कांग्रेस सचिव वी एम संदीप , महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष और महसुल मंत्री बालासाहेब थोरात , स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़, सभी मंत्री अमित देशमुख , नितिन राउत , यशोमती ठाकुर ,विश्वजीत कदम , पूर्व सांसद भालचंद मुंगेकर , हुसैन दलवाई , पूर्व मंत्री सुरेश शेट्टी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष विरेन्द्र बक्षी , मोहन जोशी , चरण सिंह सप्रा , जेनेट डिसूजा, भाई जगताप , संदीप शुक्ला , राजेश राजू भाई ठक्कर , मुंबई डॉक्टर सेल अध्यक्ष डॉ दिनेश हेगडे , मुंबई प्रवक्ता सुरेशचंद्र राजहंस , अरुण सावंत , मुंबई उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह , सचिव शिवकुमार लाड , मुंबई महिला कांग्रेस अध्यक्षा  अजंता यादव , कचरू यादव , तुषार गायकवाड़ , उत्तर भारतीय सेल अध्यक्ष यशवंत सिंह , मुंबई सेवादल अध्यक्ष सतीश मनचंदा , कमला प्रसाद यादव , मुंबई सचिव गुलाब विश्वकर्मा ,  जयवंत लोखंडे , लक्ष्मण कोठारी , डॉ सत्तार खान , विकास तांबे, सेल्वाराज स्वामी , दीपक शर्मा , कैलाश आरवडे , राजेश सिंह , महेंद्र मुंगेकार , नगर सेविका  पुष्पा कोली मामी , दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस अध्यक्ष हुकमराज मेहता , ईशान्य मुंबई जिला अध्यक्ष प्रणिल नायर , सुरेखा पाटिल , दिपक वाघ  ,  शिल्पा बेलमकर ,  सीता वाघ , निलेश नानचे , ठाकुर विजय सिंह , नवीनकुमार शिलवंत , शंकर खडतरे , सुभाष पिसाल , सुदर्शन कदम , दिनेश ग कांबले , वसंत कुम्भार , किरण गायकवाड़ , रामलाल मिश्रा , राजनाथ यादव , कुमार मेनन , हरिश्चंद्र विचारे , गणेश म्हात्रे , लक्ष्मण कालखेर , सागर म्हात्रे , सचिन खड़तरे , ईशान्य मुंबई जिला सेवादल अध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा  के अलावा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे । सभा के आरंभ में बालासाहेब थोरात , एकनाथ गायकवाड़ , वर्षा गायकवाड़ , आदि ने डॉ बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर और मोमबत्ती जलाकर उनकी पावन स्मृति का अभिवादन किया । कार्यक्रम का संचालन तथा आभार प्रदर्शन संदेश कोंडविलकर ने किया । 

 फोटो --कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger