मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुक़ीम शेख
पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की 103 वीं जयंती के अवसर पर पूर्व नगरसेवक रमेश कांबले के संयोजन में चेंबूर सुभाष नगर के राजीव गांधी भवन में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ ने उनकी तस्वीर के सामक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्पहार अर्पित कर उपस्थित जन समुदाय को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि , इंदिरा गांधी के कार्य काल में हर क्षेत्र में देश का विकास हुआ था । उनके 15 साल 350 दिन का कार्यकाल में सबसे अधिक 66 कल कारखानों का निर्माण हुआ था । भारत और भारत वासियों के दिलों में इंदिरा जी के लिए एक बड़ा सम्मान है । रमेश कांबले ने उनके जन्म दिन और दीपावली के मौके पर मुक बधिर लोगों को मिठाई का वीतरण किया है । इसके लिए रमेश कांबले और उनके सभी सहयोगियों को बधाई देता हूं ।
इस अवसर पर मुंबई कांग्रेस कोषाध्यक्ष संदीप शुक्ला , कचरू यादव ,शिवकुमार लाड , तुषार गायकवाड़ , मुंबई जिला कांग्रेस अध्यक्ष हुकमराज मेहता , वरिष्ठ कांग्रेसी गोविंद ना यर दक्षिण मध्य मुंबई जिला युवा अध्यक्ष अभिषेक किशन मिस्त्री , पूर्व नगसेविका नूरजहां इनामदार , दीपक शिसोदे , नवीन कुमार शिलवत , एम टी डेविड , ठाकुर विजय सिंह , अल्ताफ काजी , शंकर खड़तरे , निलेश नानचे , राजू वाघमेरे , शामल धेंडे , प्रितम नायक , आकांक्षा कंबरे, विशाल मोतलिंग , नईम शेख , अहमद खान , प्रसाद विश्वकर्मा , सुरेश जाधव , हरीश विचारे , जेष्ठ नागरिक सेवा संघ चेंबूर के हरीदास उगले , बाबूराव पाटिल समेत कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
रमेश कांबले ने एकनाथ गायकवाड़ तथा अन्य नेताओं को गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया और एकनाथ गायकवाड़ के हाथों सभी मुक वधिर लोगों को मिठाई वितरित काराया ।
Post a Comment
Blogger Facebook