Ads (728x90)

मुंबई की सुप्रसिद्ध सामाजिक एवं कलात्मक संस्था कपिल कला केंद्र की तरफ से गोवंडी पी, एल , लोखंडे मार्ग के भारत हाउसिंग सोसायटी 19 / ए की छत पर छठ पूजा का सामूहिक रूप से आयोजन किया  गया था ।

         इस अवसर पर कला केंद्र की तरफ से कई महिलाओं को छठ पूजा की सामग्री का वितरण किया गया । सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी महिलाओं ने छठ पर्व पर छठ माता की पूजा अर्चना कर अपने अपने पतिदेव व परिवार के सभी सदस्यों की लंबी उम्र और अच्छी स्वास्थ्य की कामना किया । श्रीमती सुभाषपति खरवार , श्रीमती सिम्पल शर्मा , श्रीमती अंजू खरवार के अलावा कई छठ व्रती महिलाओं ने मुंबई को कोरोना मुक्त करने की छठ माता की चरणों में प्रार्थना किया और पूरे संसार को उजाला देने के लिए सूर्यास्त पर पूजा और सूर्योदय के समय दूध मिला जल अर्पण कर सूर्य देव का आभार व्यक्त किया ।

Post a Comment

Blogger