मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | विशेष संवाददाता
महाराष्ट्र राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार में स्कूली शिक्षा विभाग मंत्री वर्षा गायकवाड़ के सरकारी आवास मंत्रालय के सामने मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष , पूर्व सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एकनाथ गायकवाड़ से मिलकर मुंबई कांग्रेस प्रवक्ता व कांग्रेस के युवा नेता सुरेशचंद्र राजहंस के मार्गदर्शन में मातंग समाज का एक प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांग का एक ज्ञापन उन्हें सौंपा । जिसमें महाराष्ट्र के सुप्रसिद्ध कवि, लोकशाहीर अण्णा भाऊ साठे को भारतरत्न की उपाधि से विभूषित किया जाना और क्रांति वीर लहूजी सालवे मातंग समाज अभ्यास आयोग की सिफारिश को जैसा का तैसा लागू करने की मांग की गई है। अण्णा भाऊ साठे आर्थिक विकास महामंडल तत्काल प्रभाव से आरम्भ कर उसका फंड 5 सौ करोड़ निर्धारित किया जाय । मुंबई का उपनगर घाटकोपर स्थित चिराग नगर तथा पुणे में अण्णा भाऊ साठे का स्मारक बनाने का काम भी जल्द से जल्द शुरू किया जाय । अण्णा भाऊ साठे महामंडल और उनके स्मारक के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए उसके निर्देशक और अन्य लोगों को नियुक्त किया जाय ।
एकनाथ गायकवाड़ ने प्रतिनिधि मंडल से बातचीत में इस बात का उन्हें पूरा विश्वास दिलाया कि , यथाशीघ्र मैं राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर अण्णा भाऊ साठे को भारतरत्न दिलाने के लिए केंद्र सरकार को एक पत्र लिखने का आग्रह करुगां । इसके साथ अन्य मांगों की भी स्वीकृति दिलाने का पूरा प्रयास करुगां । सुरेशचंद्र राजहंस के साथ मुंबई कांग्रेस कोषाध्यक्ष संदीप शुक्ला , गुलाब साठे , सुरेश सालवी प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे । वार्तालाप के समापन पर सुरेशचंद्र राजहंस ने एकनाथ गायकवाड़ को गुलदस्ता देकर उनका सम्मान और कीमती समय देने के लिए उनका दिल से आभार व्यक्त किया ।
Post a Comment
Blogger Facebook