Ads (728x90)


घाटकोपर: कोरोना की घटनाओं को कम करने के सरकार के प्रयासों के बावजूद, एक और लहर आने की आशंका है। हालांकि, अनलॉक में व्यवहार शूरु  है।  जयेश पारेख वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, ने प्रवासीयो की यात्रा करने वाले रिक्शा चालकों की सुरक्षा के लिए ईशान्य मुंबई के सांसद मनोज कोटक के माध्यम से और विधायक राम कदम के मार्गदर्शन पर घाटकोपर विभाग में जय महाराष्ट्र प्रगति मंडल में 100 रिक्शा चालकों को मुफ्त सुरक्षा कवर वितरित किए। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विन व्यास, पूर्व बोर्ड अध्यक्ष रवि पुंज, मनीष कोठारी, दिलावर सर, गंगाराम गोपले, मंगेश जंत्रे और दशरथ संगल उपस्थित थे। ऑटोरिक्शा चालक दत्तात्रय सावंत को सुरक्षा कवच देते हुए वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जयेश पारेख और पदाधिकारी।

Post a Comment

Blogger