Ads (728x90)

 

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एकनाथ गायकवाड़ ने चेंबूर नाका पर चेंबूर तालुका कांग्रेस स्लम सेल का जन संपर्क कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया । तालुका स्लम सेल अध्यक्ष कार्यक्रम के आयोजक निलेश श्याम नानचे ने कांग्रेस पट्टा और गुलदस्ता देकर उनका सम्मान किया । किसान विरोधी बिल हस्ताक्षर अभियान को माइक पर संबोधित करते हुए एकनाथ गायकवाड़ ने कहा कि , केंद्र की भाजपा सरकार कांग्रेस की बनाई चीजों को  अडानी और अंबानी के हाथों बेचने का काम कर रही है ।

मोदी सरकार ने बेवजह नोट बंदी कर के देश को सालों पीछे भेजने का काम किया । बिना किसी कारण सैकड़ों लोगों को अपनी जानें गवानी पड़ी । आज देश के किसानों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। मोदी के राज में किसानों के फसल की सही कीमत नहीं मिल पा रही है । जिसके कारण हमारा अन्नदाता किसान भगवान भरोसे अपना गुजर बसर कर रहा है ।

केंद्र सरकार के इस तानाशाही रवैया के कारण मुंबई में किसी भी गरीब लोगों को एक दिन का भी राशन नहीं मिलेगा । आगामी 9 नवंबर को किसानों के बिल के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान का कागज हम राष्ट्रपति महोदय को देगें । आज हमनें चेंबूर तालुका कांग्रेस स्लम सेल अध्यक्ष निलेश श्याम नानचे के जन संपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया है। चेंबूर परिसर के लोगों का काम इस ऑफिस से होगा । इस अवसर पर मुंबई कांग्रेस प्रवक्ता सुरेशचंद्र राजहंस ,  मुंबई समन्वयक राजेश राजू भाई ठक्कर , मुंबई डॉक्टर सेल अध्यक्ष डॉ दिनेश हेगडे , मुंबई युवा नेता तुषार गायकवाड़ , मुंबई कांग्रेस सचिव लक्ष्मण कोठारी , शिवकुमार लाड , राजेश सिंह , दक्षिण मध्य मुंबई जिला अध्यक्ष हुकमराज मेहता , जिला स्लम सेल अध्यक्ष दीपक वाघ, पूर्व नगर सेवक दीपक शिसोदे , शैलेश धीवर , मुंबई कांग्रेस साउथ तमिल सेल सचिव सेल्वाराज

स्वामी , दक्षिण मध्य मुंबई जिला युवक अध्यक्ष अभिषेक मिस्त्री ,  जिला महासचिव शंकर खड़तरे , जिला सचिव ठाकुर विजय सिंह , गीता पाखरे , पूर्व शिक्षण समिति सदस्य विजय कांबले , राहुल मिश्रा , सचिन खड़तरे , कुमार मेनन , किरण गायकवाड़ , सुरेश जाधव , नवीनकुमार शीलवंत , श्रमपाल गोयल ,नितिन मोहिते, लक्ष्मण कालखेर , उपेन्द्र धींगान, वसंत कुम्भार ,रामलाल मिश्रा , राजनाथ यादव , हरिश्चंद्र विचारे , चेंबूर तालुका स्लम सेल उपाध्यक्ष अश्विन बंसोडे , विलास कानसकर , अब्दुल करीम खान , अशोक बिदलान , लंकेश कांबले , सुभाषचंद्र यादव , सुधाकर पांडव , महासचिव ज्योति भट्ट , सूरज शाह , कलीम काजी , मुक्ताजी सोनवाने , मंगेश कचरे , सचिव हरीश कोदे , राजीव त्रिपाठी , जय सिंह गोयल , लोकनाथ यादव , संदीप गोरे , चेतना सालवी ,संतोष स्वामी , मुराद मस्तान , रेहान पटेल , गणेश हाडवले ,रोहित वायदंडे ,रविन्द्र कदम , अजय सिंह  वार्ड अध्यक्ष अनिकेत ढावरे 155 बाबाजी नेहरकर ,153 अजय बीदलाना 152 दीपक भोने 150 के  अलावा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम का सूत्र संचालन तथा आभार प्रदर्शन लक्ष्मण कोठारी ने किया ।

                  फोटो--कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger