Ads (728x90)

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ के निर्देश पर चेंबूर तालुका कांग्रेस स्लम सेल अध्यक्ष निलेश नानचे ने तालुका की कमेटी का गठन किया ।

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ ने मुंबई कांग्रेस जन संपर्क कार्यालय राजीव गांधी भवन के मुरली देवड़ा सभागृह में सभी नवनियुक्ति पदाधिकारियों को उनकी नियुक्ति का पत्र देकर उनका मार्गर्शन करते हुए कहा कि , हमने एक बहुत ही योग्य और कर्मठ, अनुभवी कार्यकर्ता निलेश नानचे को चेंबूर तालुका स्लम सेल का अध्यक्ष बनाया है । इनके मार्गदर्शन में आप सभी मिलकर तालुका कांग्रेस को मजबूत करने का काम करना होगा । आगामी मनपा चुनाव के लिए हम सभी लोगों को जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाना है । पार्टी का संगठन जहां भी मजबूत होगा वहां कांग्रेस के ज्यादा नगर सेवक चुनकर मनपा में जायेगें । मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि , इस बार मुंबई में अधिक से अधिक कांग्रेस के लोगों को नगर नगर सेवक बनाएं।

इस मौके पर मुंबई उपाध्यक्ष मधु चौहान , विरेन्द्र बक्षी , भंवर सिंह राजपुरोहित , मुंबई कोषाध्यक्ष संदीप शुक्ला , तुषार गायकवाड़ , मुंबई कोर्डिनेटर राजू भाई राजेश ठक्कर दक्षिण मध्य मुंबई जिला स्लम सेल अध्यक्ष दीपक वाघ , जिला महासचिव शंकर खड़तरे , एन एस यू आई के राहुल मिश्रा के अलावा कांग्रेस के कई पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का सूत्र संचालन तथा आभार प्रदर्शन निलेश नानचे ने किया । आगामी 2 नवंबर को चेंबूर नाका पर एकनाथ गायकवाड़ के हाथों चेंबूर स्लम सेल कांग्रेस जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन होगा ।

फोटो -- कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger