भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं तभी से वहां दिन दहाड़े हत्या , लूटपाट छिनैती और बेटी बहनों की इज्जत सारे राह लूटी जा रही है ।
उपरोक्त बातें मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री वीरेंद्र बक्षी ने घाटकोपर रेलवे स्टेशन पूर्व में जिला कांग्रेस की तरफ से आयोजित धरना प्रदर्शन करने वालों को माइक पर संबोधित करते हुए कहा । हाथरस की दलित बेटी मनीषा बाल्मिकी के साथ सामूहिक बलात्कार और दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मनीषा जैसी बेगुनाह मासूम लड़की की मौत के जिम्मेदार लोगों को फांसी की सजा दिलाने के लिए ईशान्य मुंबई जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रनिल नायर के संयोजन में आयोजित धरना प्रदर्शन में बोलते हुए श्री बक्षी ने यह भी कहा कि , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी दोनों की सारी की सारी बातें झूठी निकली है । अब तो इनका असली चेहरा जनता के सामने आ गया है । भाजपा वालों ने फिल्म कलाकार सुशांत सिंह की आत्महत्या के मामले में मुंबई पुलिस को बदनाम करने की नाकाम कोशिश किया है । जब कि , अब भी मुंबई पुलिस का पूरी दुनिया में कोई जवाब नहीं है । कृषि विल किसानों के विरोध में है । आने वाले दिनों में किसानों के सामने बहुत बड़ा संकट आने वाला है । भाजपा की सरकार वह चाहे देश की हो या प्रदेश की सब के सब गरीबों के विरोधी सरकारें हैं। मै यह बात पुरे दावे के साथ कह रहा हूं , कांग्रेस गरीबों के साथ पहले भी थी और आज भी है आगे भी रहेगी । प्रदेश की जनता बेहाल हो गई है । मनीषा को इंसाफ मिलेे इसलिए हमने इस धारणा /प्रदर्शन का आयोजन किया है । योगी जी को नैतिकता के आधार पर मुख्य मंत्री की कुर्सी त्याग देनी चाहिए । क्यों कि , इतने बड़े सूबे की सरकार चलाने के लिए उनके पास पर्याप्त अनुभव नहीं है । इस मौके पर ईशान्य मुंबई जिला कांग्रेस महिला अध्यक्षा रीना पाटिल , जिला सेवादल अध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा , मोहन सालवे , मुंबई कांग्रेस साउथ तमिल सेल सचिव सेल्वाराज स्वामी , रामजी शुक्ला ,गोविंद लोखंडे ,सुप्रिया कदम , रमेश जाधव , मालती हवलादार के अलावा जिला के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
फोटो कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook