Ads (728x90)


सीडब्लूसी मेंबर व कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता मोना ने सौपी नवरात्रि व दशहरा की लोगों को शुभकामनाएंलालगंज, प्रतापगढ़।  कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य तथा यूपी आउटरीच कमेटी के प्रभारी प्रमोद तिवारी एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने नवरात्रि एवं विजयदशमी के पर्व को असत्य पर सत्य की तथा अधर्म पर धर्म की जीत का संदेश देने वाला आध्यात्मिक पर्व कहा है। प्रमोद तिवारी व विधायक मोना ने इस पर्व को आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मे मनाए जाने पर भी जोर दिया है। शनिवार को स्थानीय कैम्प कार्यालय पर सोशल डिस्टेसिंग के बीच कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात के दौरान सीडब्लूसी सदस्य प्रमोद तिवारी ने लोगों से कोरोना महामारी को लेकर सतर्कता बरतनें को कहा है। उन्होने कोरोना संक्रमण पर सरकार की असफलता का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि महामारी को लेकर भारत देश की स्थिति कुछ बेहतर है तो इसका श्रेय जनता की स्वयं की जागरूकता को ही जाता है। बिहार विधानसभा चुनाव मे पार्टी के स्टार प्रचारक श्री तिवारी ने वहां के चुनाव का जिक्र करते हुए भी कार्यकर्ताओं की हौसला आफजाई की। उन्होने कहा कि बिहार के चुनाव मे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जनसभाओं मे जिस तरह से जनता का भारी उत्साह नजर आ रहा है उससे यह स्पष्ट है कि कांग्रेस और राजद का जहां दो तिहाई बहुमत के साथ आना तय है, वहीं प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जनसभाओं मे जिस तरह से पाण्डाल भरना ही मुश्किल हो गया है। बकौल प्रमोद तिवारी भाजपा तथा जेडीयू का बिहार की सत्ता से जाना भी तय दिख रहा है। श्री तिवारी ने रामपुरखास मे क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के डोर टू डोर मॉस्क वितरण अभियान की सफलता को लेकर भी कार्यकर्ताओं की मेहनत की भी जमकर सराहना की। उन्होने कहा कि कोरोना के समय मे भी विधायक मोना के द्वारा निजीस्तर पर फागिंग तथा संसाधनों की मजबूती के प्रबन्धों और कार्यकर्ताओं की मेहनत से रामपुरखास आत्मनिर्भर बना हुआ है। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, केडी मिश्र, आचार्य राजेश मिश्र, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, अनिल महेश, छोटेलाल सरोज, पप्पू तिवारी, राजू पयासी, हियात, मुन्ना शुक्ला, त्रिभु तिवारी आदि रहे।

Post a Comment

Blogger