प्रतापगढ़ । कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व यूपी आउटरीच कमेटी के प्रभारी प्रमोद तिवारी ने हाथरस की वीभत्स घटना को लेकर प्रदेश सरकार को विरोधी दल की नेताओं को पीडिता के परिवार वालों से मिलने पर लगाई गई रोक के प्रयास तथा अब सरकार की सह पर पुलिस द्वारा दूसरे दल के नेताओ के साथ दुर्व्यवहार की तल्ख आलोचना की है। प्रमोद तिवारी ने सरकार की हाथरस की घटना को लेकर प्रशासन तथा कानूनी दांवपेंच के साथ की जा रही लीपापोती के प्रयास को भी गंभीर अपराध पर पर्दा डालने के प्रदेश सरकार पर असंवैधानिक भूमिका मे खडे होने का आरोप लगाया है। बुधवार को यहां जारी बयान मे कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य श्री तिवारी ने कहा कि पहले सरकार के इशारे पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी जी के साथ पुलिस बल का प्रयोग हुआ और हिंसा तथा दुर्व्यवहार की भी भाजपा सरकार मे जनता ने पराकाष्ठा देखी। उन्होने कहा कि पुलिस राहुल व प्रियंका के अलावा विरोधी दल के अन्य नेताओं आम आदमी के सांसद संजय सिंह तथा राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी के ऊपर हमले होता हाथ पर हाथ धरे देखती रही। श्री तिवारी ने कहा है कि देश की जनता ने यह देखा कि एक बेटी पर न्याय दिलाने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साहसिक अभियान के सामने सरकार का दम भी टूटा। उन्होने यह भी कहा है कि राहुल और प्रियंका की बेटी को न्याय दिलाने की पहल से ही अन्य राजनीतिक दल भी इनके अभूतपूर्व धैर्य और साहस तथा अन्याय के विरूद्ध संघर्ष को देखकर खडे हो सके। प्रमोद तिवारी ने इंसाफ के लिए आवाज उठाने पर दुर्व्यवहार की घटित घटनाओ को पूरी तरह से अलोकतांत्रिक एवं अवैध व अमानवीय भी करार दिया है। सीडब्लूसी सदस्य प्रमोद तिवारी ने हाथरस की घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी इस भयावह एवं दिल को झकझोर देने वाली घटना करार दिया जाना तथा गवाहो एवं पीडित परिवारो की सुरक्षा और बिटिया के परिवार के सदस्यो को कमरे मे बंद कर रात्रि मे अंतिम संस्कार कर दिये जाने को लेकर सॉलिसीटर जनरल के जरिए यूपी सरकार से जबाबदेही तय करने के सवाल से भी हाथरस की घटना मे सरकार और पुलिस प्रशासन बेनकाब हो उठा है। उन्होने घटना की निष्पक्ष जांच के लिए हाथरस के डीएम को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने की मांग करते हुए कहा कि जिस तरह डीएम ने मीडिया व पत्रकारों को डराया व धमकाया तथा न्याय मांगने पर पीडिता के ताऊ को लात मारी। बकौल प्रमोद तिवारी ऐसे डीएम को अभी तक न हटाया जाना भी सरकार की कमजोरी साबित हो रही है। श्री तिवारी ने दावे के साथ कहा कि डीएम हाथरस ने यह धमकी दी है कि यदि उसे हटाया गया तो वह यह जगजाहिर कर देगें कि लखनऊ के निर्देश पर पीडिता के परिजनो की इच्छा के खिलाफ रात्रि मे बलपूर्वक अंतिम संस्कार कराया गया। सीडब्लूसी सदस्य प्रमोद तिवारी ने प्रदेश मे बिजली के निजीकरण के सरकार के प्रयास को भी जनता के लिए मंहगी बिजली तथा उपभोक्ताओ को पूंजीपतियो के रहमोंकरम पर खडा करने की भी जनविरोधी साजिश करार दिया है। प्रमोद तिवारी ने बिजली विभाग के निजीकरण का विरोध करते हुए सरकार से कहा है कि वह पूंजीपति के अपने स्वहित के लाभ मे रोजगार को बढ़ावा देने की जगह यह सच स्वीकार करें कि सरकार या उसके नियंत्रण वाले निगम जनहित को सर्वोपरि मानकर कार्य किया करते है। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से जारी बयान मे श्री तिवारी ने गलत नोटबंदी तथा अनियंत्रित जीएसटी और गलत समय पर लॉकडाउन तथा कृषि संशोधन के काले कानून को भी भाजपा सरकार से जनता का पूरी तरह से मोह भंग होना करार दिया है। सीडब्लूसी सदस्य प्रमोद तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि डूबते जहाज से यात्रियो के उतरकर भागने की तरह अब एनडीए गठबंधन भी सहयोगी दलो के लिए भी एक एक कर डूबता जहाज दिखने लगा है। बकौल प्रमोद तिवारी पहले शिवसेना और फिर शिरोमणि अकालीदल और अब लोक जनशक्ति पार्टी ने भाजपा सरकार के पतन को निकट भविष्य मे सुनिश्चित देख एनडीए से किनारा कस चुके है।
Related Posts
- Hindustan Ki Aawaz09 Nov 2023मजिंदर खरवार ने संगठन को मजबूत बनाने की अपील की।
नई दिल्ली से मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार की रिपोर्ट।खरवार वेल्फेयर सोसायटी(रजि) की तरफ से ...
- Hindustan Ki Aawaz15 Nov 2023लक्ष्मण आचार्य ने दिया बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि।
गाजीपुर । हिन्दुस्तान की आवाज । विशेष संवाददाता जन जाति चेतना समाज (गाजीपुर) की तरफ से जन नायक ...
- Hindustan Ki Aawaz06 Nov 2023खरवार सोसायटी का स्नेह सम्मेलन सम्पन्न।
नई दिल्ली । हिन्दुस्तान की आवाज़ । विशेष संवाददाता खरवार वेल्फेयर सोसायटी(रजि) की तरफ से नई दिल्...
- Hindustan Ki Aawaz13 Oct 2023अल्पसंख्यक विकास व सशक्तिकरण संस्था व घाटकोपर पोलीस ठाणे के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान
मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख मुंबई, अल्पसंख्यक विकास व सशक्तिकरण संस्था एवं ...
- Hindustan Ki Aawaz28 Aug 2023Dargah Sharif Me karamati Hair oil karamat jaan kar sab hairan | दरगाह शरीफ में करामाती बालो का तेल😍
भिलाई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेखदोस्तो आज मैं अल्लाह के एक वली की दरगाह शरीफ पर लेकर ...
- Hindustan Ki Aawaz06 Feb 2023अर्जुन वॉयज ने जीता के कामराज ट्रॉफी।
मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेखचेंबूर स्थित सेल कॉलोनी में के कामराज मैदान समिति क्र...
- Hindustan Ki Aawaz12 Jan 2023अवधनारायण शुक्ला के जन्मदिन पर गुलदस्ता का अम्बार।
मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेखविनोद शुक्ला हाई स्कूल और जूनियर कालेज और बीडी शुक्ला...
- Hindustan Ki Aawaz24 Nov 2023खरवार जाति का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए संघर्ष करना है - विधायक राजेश त्रिपाठी
गोरखपुर । हिन्दुस्तान की आवाज। विशेष संवाददाता प्रादेशिक खरवार सभा उत्तर प्रदेश जिला इकाई...
Post a Comment
Blogger Facebook