पर्यावरण व शिक्षा के क्षेत्र में सीडब्लूसी सदस्य प्रमोदतिवारी ने राजधानी में अंबिका मिश्रा को किया सम्मानित।
लालगंज, प्रतापगढ़। सीडब्लूसी सदस्य एवं यूपी आउटरीच कमेटी के प्रभारी प्रमोद तिवारी द्वारा मंगलवार को आउटरीच कमेटी द्वारा पार्टी के लिए बौद्धिक वर्ग का समर्थन जुटाने के लिए राजधानी लखनऊ मे कमेटी की सार्थक पहल का सिलसिला जारी दिखा। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी कैण्ट स्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं. बीसी मिश्र के आवास पहुंचे। यहां उन्होनें पं. बृजेशचंद्र मिश्र के साथ एआईएमटी के निदेशक अंबिका मिश्र से मुलाकात कर पर्यावरण के क्षेत्र मे विशिष्ट योगदान के लिए उन्हें बुकें भेंटकर सम्मानित किया। आउटरीच कमेटी प्रमोद तिवारी ने अंबिका मिश्र को उनके जन्मदिन की भी शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा तथा पर्यावरण एवं विविध सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र मे प्रभावी भूमिका के लिए अंबिका के योगदान की सराहना भी की। कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने भी अंबिका मिश्र को जन्मदिन पर पार्टी विधायको तथा कार्यकर्ताओं की ओर से शुभकामनाएं सौपी। इधर रामपुरखास के लालगंज कैम्प कार्यालय पर भी समाजविद् अंबिका मिश्र के जन्मदिन पर शिक्षको तथा अधिवक्ताओं व व्यापारियों एवं कार्यकर्ताओं कोे एक दूसरे का मंुह मीठा कराकर अंबिका के दीर्घ और मंगलकारी जीवन की कामना करते देखा गया।
Post a Comment
Blogger Facebook