Ads (728x90)

मुंबई की सुप्रसिद्ध सामाजिक और कलात्मक संस्था कपिल कला केंद्र की तरफ से निर्भय पथिक के संपादक अश्विनी कुमार मिश्र के चेंबूर सुभाष नगर स्थित आवास के बाहर और श्री हनुमान मंदिर के समक्ष कला केंद्र की तरफ से अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार ने उन्हें शाल और भोजपुरी फिल्म अभिनेता / गायक कलाकार धर्मेन्द्र खरवार ने गुलदस्ता भेंटकर निर्भय पथिक की 36 वीं सालगिरह के मौके पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी । इस मौके पर ज्यू . फिल्म कलाकार चंदन गुप्ता भी उपस्थित थे । स्थानिक विधायक प्रकाश फातर्पेकर नगर सेविका श्रीमती आशा सुभाष मराठे , श्रीखरका महावीर एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष व आईआईटी माइंड्स कोचिंग क्लासेस के संचालक देवेन्द्र शुक्ला ,  मुंबई कांग्रेस डॉक्टर सेल अध्यक्ष डॉ दिनेश हेगडे , मुंबई कांग्रेस सचिव लक्ष्मण कोठारी , मुंबई कांग्रेस स्वयंम रोजगार सेल महा सचिव डॉ सत्तार खान , राकांपा चेंबूर तालुका अध्यक्ष लहू कांबले , आरपीआई के रवि गायकवाड़ , कला केंद्र के जूनियर फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना , अजय देवगन , बॉबी देओल , गोविंदा , मेहमूद , हौशिराम कांबले , भाजपा मुंबई तमिल सेल अध्यक्ष राजा  उडेयार ,पूर्व नगर सेविका श्रीमती शकीला अंसारी , मुंबई कांग्रेस  साउथ तमिल सेल सचिव सेल्वाराज स्वामी , लक्ष्मण कालखैर , प्रसाद विश्वकर्मा  के अलावा मुंबई के अनेकों सामाजिक , चिकित्सा , शैक्षणिक , और राजनैतिक दलों  के  तमाम गणमान्य लोगों ने निर्भय पथिक के संपादक अश्विनी कुमार मिश्र को हार्दिक बधाई दी । कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger