इसी कड़ी में उन्होंने मुंबई कांग्रेस सचिव लक्ष्मण कोठारी को बूथ निहाय मुलुंड विधान सभा का निरीक्षक नियुक्त किया है । श्री कोठारी को इस नियुक्ति के लिए स्कूली शिक्षा विभाग मंत्री वर्षा गायकवाड़ , पूर्व समाज कल्याण मंत्री चंद्रकांत हंडोरे ,मुंबई कोषाध्यक्ष संदीप शुक्ला ,राजू भाई ठक्कर , मीडिया इंचार्ज रामकिशोर त्रिवेदी , मुंबई प्रवक्ता आनंद शुक्ला , मुंबई कांग्रेस डॉक्टर सेल अध्यक्ष डॉ दिनेश हेगडे , दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस अध्यक्ष हुकमराज मेहता तथा ईशान्य मुंबई जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रनिल नायर , नगर सेविका संगीता हंडोरे , मुंबई कांग्रेस सचिव कैलाश आरावडे , विकाश तांबे मुंबई कांग्रेस साउथ तमिल सेल सचिव सेल्वाराज स्वामी , चेंबूर तालुका स्लम सेल अध्यक्ष निलेश नानचे लक्ष्मण कलखैर , अंकुश डोंगरे , एन के कांबले , दामु कुरमे , आदि ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी ।
एकनाथ गायकवाड़ ने लक्ष्मण कोठरी की नियुक्ति का पत्र उन्हें मुंबई कांग्रेस जनसंपर्क कार्यालय राजीव गांधी भवन में मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विरेन्द्र बक्षी की उपस्थिति में दिया । लक्ष्मण कोठारी ने एकनाथ गायकवाड़ और विरेन्द्र बक्षी के अलावा सभी वरिष्ठ कांग्रेस जनों और कार्यकर्ताओं का दिल आभार व्यक्ति किया ।
फोटो कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook