Ads (728x90)

 

विधायक आराधना मिश्रा मोना ने दो गांवो को सौपीं करोड़ो की लागत से बनने वाली पेयजल टंकियों की सौगात

 रामपुरखास के ओरीपुर नौगीर गांव मे पेयजल योजना की टंकी की आधारशिला रखते प्रमोद तिवारी व सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी के साथ सोमवार को रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र मे लोगों को पेयजल योजना के तहत दो टंकियो की सौगात सौपी। सांगीपुर के गोर्वधनपुर गांव मे विधायक मोना तथा प्रमोद तिवारी ने एक करोड सैतीस लाख बयालिस हजार तथा ओरीपुर नौगीर मे दो करोड दस लाख बाइस हजार की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल टंकियों की आधारशिला रखी। गोर्वधनपुर गांव मे विधायक आराधना मिश्रा ने नवनिर्मित पंचायत भवन तथा सामुदायिक भवन भी जनता को समर्पित किया। गोर्वधनपुर गांव मे हुई जनसभा को संबोधित करते हुए बतौर मुख्यअतिथि सीडब्लूसी सदस्य एवं यूपी आउटरीच कमेटी के प्रभारी प्रमोद तिवारी ने कहा कि रामपुरखास मे विकास के मिशन को वह सदैव विधायक मोना के साथ सर्वश्रेष्ठ मुकाम प्रदान करते रहेगें। उन्होने कहा कि समग्र विकास के लिए लोगो को शुद्ध पीने का पानी तथा बिजली और सडक संसाधन के साथ शिक्षा ही रामपुरखास का सबसे अव्वल बनें रहने के लिए सर्वश्रेष्ठ एजेण्डा है। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी के चलते क्षेत्र के लोगो को सुरक्षित स्वास्थ्य के संसाधनो के साथ विकास की गति को अनवरत बनाए रखने मे कोई कोरकसर बाकी नही रखी जाएगी। अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि रामपुरखास के विकास को विपरीत परिस्थितियो मे भी वह गतिशील बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। विधायक मोना ने बताया कि गोर्वधनपुर तथा ओरीपुर नौगीर की पेयजल टंकियो से क्षेत्र के देवीगढ़ तथा जगदीशपुर और कलुआघाट, पूरे डींगुर, पूरे हनुमान, सूबेदार का पुरवा समेत डेढ़ दर्जन से अधिक पुरवे लाभान्वित हो सकेगें। उन्होने कार्यदायी संस्था को निर्माण मे पारदर्शिता व समयबद्धता के लिए आगाह भी किया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य के रूप मे पहली बार जनसभा मे पहुंचे प्रमोद तिवारी का ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू व ग्राम प्रधान राघवराम मिश्र व प्रधान घनश्याम विश्वकर्मा ने अंगवस्त्रम तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सारस्वत सम्मान किया। संचालन अधिवक्ता एवं प्रधान दिनेश मिश्र ने किया। आभार प्रदर्शन पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष अरविंद मिश्र ने किया। इसके बाद ओरीपुर नौगीर मे भी हुई जनसभा मे प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने विकास की मजबूती का जनता को भरोसा दिलाया। यहां जनसभा की अध्यक्षता प्रधान घनश्याम विश्वकर्मा व संचालन शिक्षक नेता रामबोध शुक्ल ने किया। इससे पूर्व प्रमोद तिवारी ने लालगंज नगर मे व्यापारी गुलाबचंद्र मोदनवाल की पत्नी हेमा तथा खालसा सादात के पूर्व प्रधान बाबूलाल कोरी के आकस्मिक निधन पर परिजनो से मिलकर संवेदना जताई। इस मौके पर प्रमुख ददन सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, केडी मिश्र, डा. अमिताभ शुक्ल, सुधाकर पाण्डेय, आशीष उपाध्याय, ददन लाल वर्मा, अनिल मिश्र, गिरीश मिश्र, संजय यादव, दिनेश सिंह, प्रदीप मिश्र, दृगपाल यादव, बृजकिशोर तिवारी, बृजेश मिश्र, सोनू सिंह, रामकुमार यादव आदि रहे। कार्यक्रम का संयोजन अवधेश सिंह ने किया।

Post a Comment

Blogger