Ads (728x90)

लालगंज, प्रतापगढ़। झांसी मे पालीटेक्निक हास्टल मे अवयस्क छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को लेकर कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कडा आक्रोश जताया है। सोमवार को निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर आयीं सीएलपी नेता मोना ने लालगंज स्थित कैम्प कार्यालय पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जिस तरह से पीडिता दरिंदो से अपनी रक्षा के लिए गिडगिडाती रही और उसके बावजूद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसे निर्दयतापूर्वक मौत के घाट उतारा गया। विधायक मोना ने कहा कि सरकारी पालीटेक्निक कालेज के हास्टल मे वह भी अर्न्तराष्ट्रीय बालिका दिवस पर इस तरह की दिल दहला देने वाली घटना से यूपी मे अब हर कोई यह सवाल पूछ रहा है कि क्या बेटियां पढाई छोड़ दें या फिर बेटियां सड़कों पर निकलना ही छोड दें ? उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री से सवाल उठाया है कि इस समय हाथरस, बलरामपुर, उन्नाव और अब झांसी से भी जिस तरह से बेटियों की चीखें गूंज रही है और प्रदेश की कानून व्यवस्था रोज दुष्कर्म तथा हत्या जैसी वारदात से शर्मसार हो रही है। ऐसे मे क्या उन्हें नैतिकता के साथ संवैधानिक जिम्मेदारी का जरा सा भी एहसास नही हो पा रहा है। कांग्रेस विधायक दल की नेता मोना ने घटना की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस दल की ओर से राज्यपाल से भी कानून व व्यवस्था के बद से बदतर हो उठे हालात पर हस्तक्षेप की मांग की है।

Post a Comment

Blogger