उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित समाज की बेटी मनीषा वाल्मिकी पर गैंगरेप के खिलाफ मुंबई के उपनगर चेंबूर में डॉ बाबा साहेब आंबेडकर उद्यान पर चर्मकार विकास संघ महाराष्ट्र राज्य मुंबई प्रदेश की तरफ से कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शांति पूर्ण रूप से प्रदर्शन किया गया । इस मौके पर संघ के मुंबई अध्यक्ष सुभाष मराठे निंगांवकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि , मनीषा की मौत के जिम्मेदार बलात्कारियों को फांसी की सजा देनी चाहिए । ताकि आगे से किसी की बहू बेटी पर बुरी नजर
डालने से पहले लोगों को सौ बार सोचना पड़े । कार्यक्रम के आरंभ में संघ की तरफ से डॉ बाबा साहेब आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा के समक्ष पुष्पहार अर्पित कर उनका अभिवादन किया गया । इस अवसर पर मुंबई सचिव राजेश सालवे , गटई कामगार आघाड़ी मुंबई अध्यक्ष अशोक कांबले , राजू थोरात , अविनाश सातपुते वार्ड क्र 151 , सतीश गचांगे , गणेश दिडोले , सूर्यकांत डोंबरे , अशोक पंवार , रमेश दुलगज , धर्मवीर टाक , पूनमचंद डिगाया , श्रीमती सुजाता काले , सविता डासरे के अलावा कई महिलाएं भी शामिल थीं । समापन पर सुभाष मराठे ने पुलिस प्रशासन और मीडिया के लोगों का आभार व्यक्त किया ।
फोटो-- कपिल देव खरवार ।
Post a Comment
Blogger Facebook