Ads (728x90)

मुंबई की चर्चित सामाजिक एवम् कलात्मक संस्था कपिल कला केंद्र की तरफ से पूर्व प्रधान व प्रादेशिक खरवार सभा उत्तर प्रदेश जिला इकाई कुशीनगर के अध्यक्ष रुदल प्रसाद खरवार ने मुंबई कांग्रेस डॉक्टर सेल अध्यक्ष डॉ दिनेश हेगडे के जन्म दिन पर चेंबूर के हेगडे हॉस्पिटल व नर्सिंग होम में शाल ओढ़ाकर और चेंबूर तालुका कांग्रेस ओबीसी सेल अध्यक्ष सतीश बेलमकर ने उन्हें गुलदस्ता देकर जन्म दिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

इस मौके पर फैमिली आइस्क्रीम खिलाकर डॉ दिनेश हेगडे का मुंह मीठा कराया गया । कला केंद्र अध्यक्ष कपिलदेव खरवार , श्रीमती सुभाषपति खरवार ,भोजपुरी अभिनेता और गायक कलाकार धर्मेन्द्र खरवार , श्रीमती अंजू खरवार तथा मास्टर गीत खरवार के अलावा राकांपा चेंबूर तालुका अध्यक्ष लहू कांबले , मुंबई सचिव जीतू शिंदे , सुनील कातखड़े आदि ने डॉ दिनेश हेगडे को गुलदस्ता ,शाल, श्रीफल भेंटकर उन्हें जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं ।

फोटो -- कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger