Ads (728x90)


सम्मान में गुलदस्ताओं की लगी झड़ी ।

देश में एक कहावत बड़ी प्रचलित है ,जब ऊपर वाला किसी को देता है तब छप्पर फाड़ के देता है । मैं बात कर रहा हूं मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद संजय निरुपम की जिनके बारे में मुंबई के कुछ कांग्रेसी नेताओं को इस बात का पूरा भ्रम हो गया था कि अब संजय निरुपम को पार्टी बाहर का रास्ता दिखा देगी । लेकिन ऐसा कुछ नहीं होकर इसके बिपरित श्री निरुपम कांग्रेस पार्टी में पहले से कहीं अधिक बलशाली होकर उभरे हैं और उनके विरोधियों को मुंह की खानी पड़ी है ।

पार्टी के उसूलों के खिलाफ जब जब कोई कदम उठाया गया तब तब उन्होंने अपने आक्रामक अंदाज में बिना किसी लाग लपेट के अपने नेताओं को रोका और पार्टी के हित में मीडिया के सामने बेबाक अंदाज में बोला जिसके लिए वो जाने जाते हैैं । कांग्रेस हाई कमान उनकी कार्यशैली और आक्रामक अंदाज के बारे में भलीभांति परिचित है । बिहार विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को भारी सफलता दिलाने के लिए हरहाल में संजय निरुपम की दरकार थी । इसलिए कांग्रेस हाई कमान ने उनको बिहार विधान सभा चुनाव का स्टार प्रचारक बनाया है । गणपति उत्सव पर श्री गणेश और नवरात्रि में दुर्गा माता की पूजा अर्चना करने वाले संजय निरुपम के ऊपर ईश्वरीय शक्ति का हाथ है । मीडिया में उनसे संबंधित दो खबरें एक साथ छपी । एक तो उनको बिहार विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस का स्टार प्रचारक बनाया गया और दूसरी यह की आरे कालोनी वाला मेट्रो परियोजना को कंजुर मार्ग में स्थांतरित करने का महाराष्ट्र राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार ने निर्णय ले लिया है। आनन फानन में उन्होंने आरे कालोनी बिरसा मुंडा चौक का दौरा किया । जहां सैकड़ों कांग्रेस और पर्यावरण प्रेमियों ने उनको मिठाई खिलाकर और गुलदस्ता देकर दोहरी उपलब्धि की बधाई दी । लोगों ने आरे की मिली सफलता के लिए संजय निरुपम के समर्थन में नारे लगाए और जीत का सेहरा उनके सिर बांधने का प्रयास किया । लेकिन उन्होंने इसका सारा श्रेय पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ पर्यावरण प्रेमियों को दिया और मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि , मुझे यह सफलता सभी के सामूहिक प्रयास से मिली है । मुंबईकरों पर पड़ने वाला 4 हजार करोड़ रुपया का बोझ मुंबईकरों की जान से ज्यादा महत्व नहीं रखता है । कांग्रेस ने कभी रुपयों की नहीं बल्कि देश के गरीबों की राजनीति किया है । मेट्रो के स्थानांतरण के लिए उन्होंने राज्य सरकार को बधाई दी । मुंबई कांग्रेस उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह , उत्तर पश्चिम जिला कांग्रेस अध्यक्ष क्लाइव डायस पूर्व उपमहापौर राजेश सिंह , फिरोज शाह , वसीम खान , अख्तर सिद्दीकी ,चन्द्रशेखर दुबे ,मोनिका जगताप ,ओमप्रकाश पांडेय , राजेश सिंह , के अलावा उनके सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे ।
फोटो  कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger