हिन्दुओं का श्रद्धा स्थान गया [ बिहार ] से ताल्लुक रखने वाले सुदीप अमेरिका से साफ्ट वेयर इंजीनियर की पढ़ाई कर मुंबई की माया नगरी में आ गए । वो शुरू से ही कहते आ रहे थे कि , पूर्व केंद्रीय मंत्री और महान फिल्म अभिनेता सुनील दत्त की राह पर चलकर एक दिन मैं भी मुंबई में अपना मुकाम हासिल करूंगा । आज नवरात्रि में दुर्गा माता ने उनके मन की मुराद पूरी कर दी है । राकांपा के सुप्रीमो शरद पवार ने अपनी पार्टी राकांपा में बड़े ही सम्मान पूर्वक उनको शामिल कर लिया है । मुंबई के पार्टी कार्यालय राष्ट्रवादी भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में सांसद प्रफुल पटेल ने जल संपदा मंत्री जयंत राजाराम बापू पाटिल की उपस्थिति में सुदीप पांडेय को राकांपा पट्टा और गुलदस्ता देकर उनको पार्टी में शामिल किया और राकांपा मुंबई अध्यक्ष व महाराष्ट्र राज्य महाविकस आघाड़ी सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने मुंबई का महासचिव पद की नियुक्ति पत्र दिया । शरद पवार ने बिहार विधान सभा चुनाव और बिहार में उनकी लोकप्रियता के मध्येनजर सुदीप पांडेय को बिहार का स्टार प्रचारक बनाया है । रविन्द्र मानगावे महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कामर्स उपाध्यक्ष , रोहित पवार विधायक , संजय तटकरे पार्टी के कोषाध्यक्ष , वरिष्ठ नेता पारसनाथ तिवारी , के अलावा पार्टी के सभी बड़े नेता और तमाम कार्यकर्ताओं ने सुदीप पांडेय को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है । सुदीप पांडेय ने अपने लाडले नेता शरद पवार और सभी बड़े नेताओं , कार्यकर्ताओं का दिल से आभार व्यक्त किया ।
फोटो , कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook