Ads (728x90)


हाई कोर्ट ने मतगणना कार्य  में सासाराम प्रखंड के मुखिया की मतगणना कार्य मे गड़बड़ी करने के आरोप  में रोहतास के तत्कालीन प्रशिक्षु सह वर्त्तमान समस्तीपुर डीएम  समेत 51 पर  प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है 


समस्तीपुर जिले में भी हमेशा  जिलाधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगे हैं


संपादक महोदय ने स्पस्ट कहा कि जिलाधिकारी के रहते  निष्पक्ष एवं  भयमुक्त   चुनाव कराना संभव नहीं है । 

 पटना । झंझट टाइम्स के संपादक आर के राय ने  चुनाव आयोग से मांग की है कि वर्तमान जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के रहते समस्तीपुर में विधानसभा चुनाव  निष्पक्ष एवं भयमुक्त   नहीं हो सकता है । अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने पूर्व में रोहतास जिले  में  पंचायती राज के चुनाव में गड़बड़ी की थीं जिसपर माननीय उच्च न्यायालय ने  वर्त्तमान  जिलाधिकारी शशांक शुभंकर पर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिया है ।


 श्री राय ने कहा कि इनके रहते  चुनाव प्रभावित होना तय है । जिले में  जातिवाद को बढ़ावा दे रहे हैं । जिलाधिकारी की मिलीभगत से सूचना जनसम्पर्क कार्यालय समस्तीपुर अपना मनमानी करते हुए किसी मीडिया हाउस को दस-दस   चुनाव कार्ड इशू कर रहे हैं किसी को एक,सवाल यह उठा कि आखिर ऐसा क्यों? किसके आदेश से  ये सब खेल हो रहा है । आखिर सूचना जनसम्पर्क कार्यलय अपनी मनमानी किसके आदेश पर कर रहा है।

कोरोनकाल में भी  इनपर कई गंभीर आरोप लगे हैं ।

अब देखना यह है कि श्री राय की मांग पर चुनाव आयोग क्या फैसला लेते हैं?

Post a Comment

Blogger