मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ के निर्देश पर चेंबूर में मुंबई कांग्रेस सचिव लक्ष्मण कोठारी ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया । कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि मुंबई कांग्रेस डॉक्टर सेल के अध्यक्ष डॉ दिनेश हेगडे ने सरदार बल्लभभाई पटेल की और लक्ष्मण कोठारी ने श्रीमती इंदिरा गांधी की तस्वीर पर पुष्पहार अर्पित कर दोनों नेताओं की पावन स्मृति का अभिवादन किया । लक्ष्मण कोठारी ने कहा कि, इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिया । उन्होंने बंगला देश का निर्माण कर पूरे विश्व को भारत की ताकत का एहसास कराया । देश हित में बैंकों का राष्ट्रीयकरण की और गरीबों के हित में अनेकों योजनाएं लागू किया जिसका लाभ आज भी गरीबों को मिल रहा है । तब पूरा विश्व उनको आयरन लेडी के रूप में जाना । डॉ दिनेश हेगडे ने कहा कि , सरदार बल्लभभाई पटेल ने देश के कई बिखरी रियासतों को तिरंगा झंडा के नीचे लाने का काम किया । तब पूरा देश ने उन्हें लौह पुरुष की पदवी देकर उनको सम्मानित किया । पंडित जवाहरलाल नेहरू ने देश का गृह मंत्री के रूप में उन्हें अपने मंत्री मंडल में शामिल किया था । चेंबूर तालुका कांग्रेस स्लम सेल अध्यक्ष निलेश श्याम नानचे ने कहा कि , मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मा. एकनाथ गायकवाड़ को दिल से बधाई देता हूं इसलिए कि उन्होंने महात्मा गांधी के जीवन दर्शन से लोगों को रूबरू कराने के लिए व्याख्यान का आयोजन किया है । मैं उनसे निवेदन करना चाहता हूं कि, देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद बाबू , प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और सरदार बल्लभभाई पटेल , डॉ बाबासाहेब आंबेडकर , श्रीमती इंदिरा गांधी , राजीव गांधी के देश को दिये योगदान की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए सम्पूर्ण मुंबई में सेमिनार का आयोजन किया जाए तो हमारे जैसे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अपने पार्टी और देश महापुरुषों के जीवन के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त होगी । इस अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि एम टी डेविड , मुंबई कांग्रेस साउथ तमिल सेल सचिव सेल्वाराज स्वामी , दक्षिण मध्य मुंबई जिला सचिव ठाकुर विजय सिंह , ब्लॉक 155 कोर्डिनेटर लक्ष्मण कालखेर , अंकुश डोंगरे , सोनू यादव , प्रसाद विश्वकर्मा , जावेद शेख , सविता दासरे के अलावा कांग्रेस के कई पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम समापन पर पूर्व मंत्री प्रो जावेद खान के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन लक्ष्मण कोठारी ने किया ।
फोटो --कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook