Ads (728x90)

उत्तरप्रदेश के हाथरस की दलित समाज की बेटी कु, मनीषा बाल्मिकी के साथ गैंग रेप की घटना का विरोध पूरे देश में हो रहा है । दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान मनीषा के मौत की दुख दाई खबर ने तो सम्पूर्ण देश में कोहराम मचा रखा है । इस  घटना के विरोध में पूर्व समाज कल्याण मंत्री चंद्रकांत हंडोरे के संयोजन में चेंबूर के डॉ बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान पर मुंबई कांग्रेस तथा भीम शक्ति सामाजिक संस्था की ओर से सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन किया गया । चंद्रकांत हंडोरे ने सैकड़ों प्रदर्शन करने वालों को माइक पर संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में

जबसे भाजपा की सरकार आई है तभी से पूरे देश में दलित समाज के लोगों पर अन्याय बढ़ा है । इसका ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश का है । जहां बलात्कार करके पीड़ित लड़की की जबान ही दरिंदों ने काट दिया ताकि वह अपना दर्द किसी ना कह सके। देश में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है । लेकिन भाजपा की मोदी सरकार कान में रूई और आखों पर पट्टी बांध कर कुंभ कारण की नींद सो रही है। अब कांग्रेस के राहुल गांधी इनको जगाने के लिए मैदान में उतर गए हैं । श्री हंडोरे ने केंद्र की भाजपा सरकार से मांग किया कि, यूपी की योगी सरकार को तुरंत भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाय ताकि वहां कानून व्यवस्था का राज कायम हो और मनीषा के बलात्कारियों और हत्यारों को फांसी की सजा मिल सके । वरिष्ठ कांग्रेसी विनोद नायर , नगर सेविका श्रीमती संगीता हंडोरे , पूर्व नगर सेवक  दीपक शिसोदे , एम टी डेविड , मुंबई कांग्रेस सचिव लक्ष्मण कोठारी , कैलाश अरावडे, भीम शक्ति के मुंबई अध्यक्ष शशिकांत बनसो डे , ब्लॉक अध्यक्ष अजय त्यागी , शंभाजी लोखंडे , एन के कांबले ,किरण गायकवाड़ , दामु कूर्मे , दक्षिण मध्य मुंबई जिला अनुसूचित जाति अध्यक्ष नवीन कुमार सिलवत , चेंबूर तालुका कांग्रेस स्लम सेल अध्यक्ष निलेश नानचे , जिला महिला सचिव कल्पना सालवे ,सुरेश जाधव , बाल्मिकी कांबले , साहेबराव हिवाले,  अंकुश डोंगरे आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण कोठारी तथा आभार प्रदर्शन एन के कांबले ने किया ।

फोटो कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger