मुंबई महानगर की सबसे चर्चित उत्तर भारतीयों के हित में काम करने वाली संस्था उत्तर भारतीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ योगेश दुबे ने मुंबई के डिब्बे वालों के गांव मावल तालुका जिला पुणे में जाकर लगभग 2 हजार लोगों को राशन और उनके खाने पीने की चीजों का वितरण किया है । कार्यक्रम के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के आराध्य दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी
पवित्र स्मृति का अभिवादन किया । डिब्बा वालों के प्रमुख उल्हास मुके , सोपान मरे , श्री करौंदे आदि ने डॉ योगेश दुबे को शाल श्रीफल गुलदस्ता भेंटकर उन्हें सम्मानित कर उनके प्रति दिल से आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम से वापसी पर श्री दुबे ने महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम भगत सिंह कोश्यारी से उनके निवास राज्यपाल भवन में उनसे सदिक्षा भेंटकर उनका हाल जाना । फिर एक ज्ञापन देकर उत्तर भारत से आने वालों के लिए तत्काल प्रभाव से रेल चलाने की मांग किया और मुंबई के डिब्बे वालों की समस्याओं पर चर्चा करने के बाद खुद का लिखा , परिंदा , उपन्यास की एक प्रति महामहिम राज्यपाल को सप्रेम भेंट किया । मुंबई की एक उत्तर भारतीय सामाजिक संस्था महाराष्ट्र के गांव में जाकर डिब्बे वालों को खाने के लिए राशन का वितरण किया है इसकी चर्चा मुंबई में हो रही है । फोटो कपिल देव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook