फोटो -- कपिलदेव खरवार
कांग्रेस ने शालिनी शर्मा को कोरोना योद्धा का सम्मान दिया ।
कोरोना संक्रमण कोविड --19 की महामारी ने केवल भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका और चीन समेत दुनिया के कई देशों को झंकझोर कर रख दिया है । देश में लाकडाउन लगाने का कोई दूसरा कारण नहीं था । बस एक ही कारण था कोरोना । करोना के संकट काल में अच्छे अच्छों की दशा पतली हो गई । मुंबई में रोज की मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट भरने वाले लोगों के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया रोटी का । ऐसे में काम से बेदखल और मजबूर लोगों की हर तरह से सहायता के लिए चेंबूर की महिला पुलिस अधिकारी ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने और लोगों की जान की हिफाजत के लिए खूब काम किया । मैं जिक्र कर रहा हूं राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता चेंबूर वसंत पार्क पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीमती शालिनी शर्मा की । पुलिस प्रशासन ने उनको नागपाडा से चेंबूर वसंत पार्क में भेजा है । कोरोना के संकट में जिस जिम्मेदारी से उन्होंने चेंबूर के लोगों को जिस तरह से बचाया उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम ही होगा । इसलिए तो उनको चेंबूर की हर राजनैतिक दलों के अलावा कई सामाजिक संगठनों ने कोरोना योद्धा का सम्मान दिया और उनको सम्मानित करने का सिलसिला अभी तक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है । इसी संदर्भ में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ की तरफ से पूर्व समाज कल्याण मंत्री चंद्रकांत हंडोरे ने हस्ताक्षर अभियान के दौरान चेंबूर स्टेशन एन जी आचार्य मार्ग पर श्रीमती शालिनी शर्मा को कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया । इस अवसर पर मुंबई कांग्रेस डॉक्टर सेल अध्यक्ष डॉ दिनेश हेगडे , नगर सेविका श्रीमती संगीता हंडोरे , मुंबई कांग्रेस सचिव लक्ष्मण कोठारी , अतुल बंजारी , दक्षिण मध्य मुंबई जिला सचिव ठाकुर विजय सिंह , सुरेश जाधव , ब्लॉक अध्यक्ष मुरली पिल्लई , एन के कांबले , लक्ष्मण कालखेर , डॉ गोरख बोबडे के अलावा कांग्रेस के कई पदाधिकारी उपस्थित थे ।
Post a Comment
Blogger Facebook