अलावा अश्विन बंसोडे , सूरज शहा ज्योति भट्ट , बबलू बोस , सुनील राणे , विजय देसाई , चेतना सालवे ,रेखा सावंत , अनिकेत ढ़ावरे , कलीम काजी ने निलेश नांचे को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है । बतादें कि , निलेश नांचे विगत 94 से ही पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं । इनके पिता स्व श्याम नांचे मुरली भाई देवड़ा के साथ संगठन में विभिन्न पदों पर रहकर काम कर चुके हैं । लाकडाउन के दौरान निलेश ने चेंबूर इलाके की झोपड़पट्टी में रहने वाले सैकड़ों गरीबों को राशन और खाने की चीजों का वितरण किया है । कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उन्होंने अपने इलाके को फावरा भी कराया था। आये दिन झोपड़पट्टी की तमाम समस्याओं के निराकरण के लिए श्री नांचे को लोग हमेशा याद करते हैं । निलेश के इन्हीं सामाजिक कार्यों को देखते हुए एकनाथ गायकवाड़ ने इनको चेंबूर तालुका कांग्रेस स्लम सेल का अध्यक्ष नियुक्त किया है ।
फोटो कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook