Ads (728x90)

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ ने चेंबूर के पुराने कांग्रेस कार्यकर्ता निलेश नांचे को चेंबूर तालुका कांग्रेस स्लम सेल का अध्यक्ष नियुक्त किया है । इस आशय का पत्र श्री गायकवाड़ ने उन्हें मुंबई कांग्रेस कार्यालय में दिया । इस मौके पर मुंबई कांग्रेस स्लम सेल अध्यक्ष उमेश भाटिया , मुंबई कांग्रेस समन्वयक राजेश राजू भाई ठक्कर , मुंबई कांग्रेस कोषाध्यक्ष संदीप शुक्ला , दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस स्लम सेल अध्यक्ष दीपक वाघ , पूर्व शिक्षण समिति सदस्य विजय कांबले , जिला महासचिव शंकर खड़तरे आदि उपस्थित थे । पूर्व समाज कल्याण मंत्री चंद्रकांत हंडोरे , मुंबई कांग्रेस सचिव लक्ष्मण कोठारी , मुंबई कांग्रेस साउथ तमिल सेल सचिव सेल्वाराज स्वामी के

अलावा अश्विन बंसोडे , सूरज शहा  ज्योति भट्ट , बबलू बोस , सुनील राणे , विजय देसाई , चेतना सालवे ,रेखा सावंत , अनिकेत ढ़ावरे , कलीम काजी ने निलेश नांचे को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है । बतादें कि , निलेश नांचे विगत 94 से ही पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं । इनके पिता स्व श्याम नांचे मुरली भाई देवड़ा के साथ संगठन में विभिन्न पदों पर रहकर काम कर चुके हैं । लाकडाउन के दौरान निलेश ने चेंबूर इलाके की झोपड़पट्टी में रहने वाले सैकड़ों गरीबों को राशन और खाने की चीजों का वितरण किया है । कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उन्होंने अपने इलाके को फावरा भी कराया था। आये दिन झोपड़पट्टी की तमाम समस्याओं के निराकरण के लिए श्री नांचे को लोग हमेशा याद करते हैं । निलेश के इन्हीं सामाजिक कार्यों को देखते हुए एकनाथ गायकवाड़ ने इनको चेंबूर तालुका कांग्रेस स्लम सेल का अध्यक्ष नियुक्त किया है ।

फोटो कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger