Ads (728x90)

चेंबूर रेलवे स्टेशन से सटे कई वर्षों का बना जनता मार्केट में तड़के 4 बजकर 50 मिनट पर शाट सर्किट के कारण आग लग गई । जिसको बुझाने तक कई दुकानें और उसमें रखे किमती कम्प्यूटर और कीमती सामान जलकर राख हो गया । स्टेशन के बाहर पोहा शिरा विक्रेता नरेंद्र दसुरी ने इस आगजनी की जानकारी चेंबूर पुलिस चौकी बिट ऑफिस में बिट ऑफिसर गुलाम हुसैन शेख को दिया ।

श्री शैख़ ने बिना किसी बिलंब के इस घटने की जानकारी दमकल विभाग और चेंबूर पुलिस स्टेशन को दिया । देखते ही देखते एक दर्जन से अधिक पुलिस बल और दमकल कर्मियों का  मजमा लग गया । दमकल की 11 गाडियों से लैस जवानों ने लगभग 2 घंटे तक कड़ी मेहनत से आग पर काबू पा लिया । घटना स्थल पर लगभग प्रातः 5, 30 बजे पहुंचे स्थानिक वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार की सूचना पर विधायक प्रकाश फातर्पेकर , स्थानिक नगर सेविका श्रीमती आशा सुभाष मराठे , मुंबई कांग्रेस सचिव लक्ष्मण कोठारी , पूर्व नगर सेवक बाबा साहेब बनसोड  ने मीडिया और आगजनी की घटना से बुरी तरह प्रभावित दुकानदारों से बात करते  उन्हें हर तरह का सहयोग देने का विश्वास दिलाया । समाज सेवी सुभाष मराठे निमगांवकर , राकापा चेंबूर तालुका अध्यक्ष लहू कांबले , मुंबई कांग्रेस साउथ तमिल सेल सचिव सेल्वाराज स्वामी , किरण गायकवाड़ , सुनील कातखडे , विश्वकर्मा प्रसाद के अलावा जनता मार्केट के प्रमुख शशिकांत पेडणेकर एडवोकेट आर चिन्ना पांडियन , सतीश बेलमकर , नंदकिशोर गुप्ता , रूपेश गुप्ता , देवनारायन प्रजापति , देवेन्द्र हांडे , थामस सेठ , किशोर कांबले , प्रान छुगानी ,कांति जैन ,  कृपाशंकर सिंह  के अलावा मार्केट के अधिकांश दुकानदार मौके पर पहुंच गए । पुलिस विभाग और दमकल कर्मियों की तत्परता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया इसलिए मार्केट के सभी दुकानदारों ने चेंबूर पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीमती शालिनी शर्मा और दमकल कर्मियों के परिश्रम के लिए सराहना किया ।

  फोटो - कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger